विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषझ) के नेतृत्व में आई एम ए भवन बिसार तालाव में सम्पन हुई जिसमें 50 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। नि...
विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषझ) के नेतृत्व में आई एम ए भवन बिसार तालाव में सम्पन हुई जिसमें 50 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। निःशुल्क बी पी, शुगर एवं दमा जाँच किया गया। ईसीजी भी किया गया। उपस्थित डाक्टर डा यतेन्द्र प्रसाद (फिजीशियन), डा पी शेखर (आँख), डा राजेन्द्र प्रसाद (हड्डी), डा विजय कुमार करण (शिशु), डा निमिलिका सिंह (दांत), डा नवल चौधरी (फिजियोथिरैपी) एवं पारा मेडिकल स्टाफ। तत्पश्चात लायंस क्लव गया के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें लायंस क्लव के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सम्मानित चिकित्सक डा नंद किशोर गुप्ता जी के पिता स्व गंगा विशुन गुप्त जी के आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया एवं स्व गंगा विशुन गुप्त जी के तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लायंस सदस्य डा विजय कुमार करण, डा नंद किशोर गुप्ता, राजन सिजुआर, जावेद युसुफ, अध्यक्ष विनय वर्मा, सचिव मनोज कुमार, संजय कुमार एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति थीआज दिनांक 20.10.24(रविवार) को लायंस क्लव गया के द्वारा आई एम ए भवन में लायंस क्लव के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सम्मानित चिकित्सक डा नंद किशोर गुप्ता जी के पिता स्व गंगा विशुन गुप्त जी के आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया एवं स्व गंगा विशुन गुप्त जी के तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लायंस सदस्य डा विजय कुमार करण, डा नंद किशोर गुप्ता, राजन सिजुआर, जावेद युसुफ, अध्यक्ष विनय वर्मा, सचिव मनोज कुमार, संजय कुमार एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी
report
ved raj
No comments