FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

किशनी रामलीला का दूसरे दिन फीता काटकर शुभारंभ करते News

किशनी रामलीला का दूसरे दिन फीता काटकर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि ताड़का के भयानक स्वरूप को रामलीला मे देख सहम गए बच्चे बार बार मुनियों के यज्ञ...

किशनी रामलीला का दूसरे दिन फीता काटकर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि

ताड़का के भयानक स्वरूप को रामलीला मे देख सहम गए बच्चे बार बार मुनियों के यज्ञ मे बाधा पहुचा रही ताडका का आखिर राम ने बध कर दिया,किशनी मे चल रही रामलीला मे दूसरे दिन मुनि याचना से लेकर ताडका बध तक की लीला का मंचन किया गया जिस समय मुनि विश्वामित्र दशरथ जी से अपने यज्ञों को सफल बनाने के लिए मदद के लिए उनके पुत्रों को मांगने पहुंच तो दशरथ जी अधीर हो उठे उन्होंने कहा आप पूरा राजपाठ मांग लीजिए लेकिन प्राणों के समान प्रिय राम को न मांगिये दशरथ जी के पुत्र मोह का विलाप देख दर्शकों की भी आंखे नम हो गई विश्वामित्र ने बताया वह जब भी बन मे यज्ञ करते है तो राक्षश उनके यज्ञ को असफल कर देते हैं वह यज्ञ की हवन सामग्री मे मांस और मंदिरा फेंकते है और मुनियों को परेशान करते हैं मुनि की जटिल समस्या को सुन दशरथ जी ने मोह त्याग दिया और राम लक्ष्मण को उनकी सेवा मे भेज दिया बन जाते समय रास्ते मे ही दोनो राजकुमारों की मुलाकात ताडका और उनके साथी चिरपोटन से हो गई चिरपोटन की चुटीली बातो ने सबका मन मोह लिया लेकिन ताडका के भयानक रूप को देखकर रामलीला देखने आए बच्चे डर गए और सहम कर आगे बैठकर देख रहे रामलीला को पीछे बैठकर देखने लगे आखिर राम जी ने ताडका का बध कर सभी रिष मुनियों को खुशी प्रदान कर दी मुनियों ने बिना किसी बिघ्न के हवन यज्ञ प्रारंभ कर दिया विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को लेकर राजा जनक की नगरी मिथलापुरी के लिए प्रस्थान कर गए 

रामलीला का मंचन लल्ला दुबे की पार्टी के तत्वावधान मे कराया जा रहा है इससे पहले दूसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय भदौरिया,भाजपा नेता आकाश चौहान, श्रीकांत गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ने संयुक्त फीता काटकर व भगवान विष्णू की आरती उतारकर कर किया, इस दौरान रामलीला अध्यक्ष दिनेश शर्मा और समिति के लोगों ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया,इस अवसर पर पंकज चौहान,राहुल गुप्ता, बॉबी भदौरिया,प्रशांत तिवारी,गणेश शाक्य,घासीराम शाक्य,राहुल चौहान,धर्मेंद्र चौहान,सोम चौहान,रमाकांत गुप्ता,मंगल रावत,जयवीर सविता,शिवा कुमार,रजनीकांत तिवारी,राघव चौहान,सहित तमाम लोग मौजूद रहे

 संवाददाता 
        प्रदीप सैनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close