NML कोयला खनन परियोजना के द्वारा अंतर क्षेत्रीय खेल मीट का भव्य शुभारंभ हुआ। News 24 First Express केरेडारी/हजारीबाग NML हजारीबाग खेलों...
NML कोयला खनन परियोजना के द्वारा अंतर क्षेत्रीय खेल मीट का भव्य शुभारंभ हुआ।
News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग
NML हजारीबाग खेलों के रंग में रंगी कोयला खनन परियोजनाएं, उत्साह और जोश का माहौल इसी को लेकर NML हजारीबाग कोयला खनन परियोजनाओं द्वारा गुरुवार को आयोजित अंतर क्षेत्रीय खेल मीट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस खेल उत्सव का समापन 19 अक्टूबर को होगा, जिसमें खेलों की ऊर्जावान प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इस आयोजन में सात प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं: पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातु, केरेडारी, दुलंगा, नॉर्थ डडू-बादाम, कोयला खनन मुख्यालय और तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजनाएं।
प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेलों में रोमांचक मुकाबले होंगे। उद्घाटन समारोह में (IRSM) ध्वज फहराने और आई टी एस एम शुभंकर के अनावरण के साथ खेलों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पकरी बरवाडीह के परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब और बादाम कोयला खनन परियोजना के प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। फैज तैय्यब ने कहा, "यह खेल उत्सव हमारे कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग, प्रतिस्पर्धात्मकता और एकता की भावना को और भी प्रगाढ़ करेगा। हमारी परियोजनाएं अद्वितीय प्रदर्शन कर रही हैं और यह आयोजन कर्मचारियों के वर्क-लाइफ बैलेंस को बढ़ावा देने का बेहतरीन अवसर है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।"
अरुण कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा "खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह टीम वर्क और परस्पर सहयोग की भावना को भी विकसित करते हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है।" इस खेल मीट से कर्मचारियों के बीच मजबूत संबंधों का विकास होगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835543100
No comments