FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा News

  राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने महागौरी अष्टमी के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रामसागर तालाब स्थित...


  राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने महागौरी अष्टमी के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रामसागर तालाब स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। महागौरी अष्टमी, नवरात्रि के आठवें दिन मनाई जाती है और इस दिन देवी दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की जाती है, जिन्हें शांति, समृद्धि और पवित्रता की देवी माना जाता है। डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर पूरे परिवार के साथ पिता डॉ डी. एन. मिश्रा, माता कलादेवी, पत्नी स्वाति मिश्रा, बहन प्रियंका मिश्रा सहित विधिवत पूजा करते हुए माँ दुर्गा से सुख, शांति और परिवार के कल्याण की प्रार्थना की।महागौरी का स्वरूप अत्यंत शांत और करुणामय माना जाता है। माना जाता है कि उनकी उपासना से कष्टों का निवारण होता है और जीवन में समृद्धि आती है। डॉ. मिश्रा और उनके परिवार ने इस पूजा के माध्यम से अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की और देश एवं समाज की समृद्धि के लिए माँ का आशीर्वाद माँगा। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में उपस्थित अन्य भक्तों से भी मुलाकात की और सभी को अष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। रामसागर तालाब स्थित यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। डॉ. मिश्रा ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में भक्तों के साथ समय बिताया और प्रसाद वितरण में भी भाग लिया।मंदिर में इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में सामूहिकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना होता है। डॉ. मिश्रा ने इस पूजा के माध्यम से समाज में शांति, भाईचारे और सामाजिक समरसता के संदेश को और मजबूत करने का प्रयास किया। वार्ड पार्षद सारिका वर्मा सुनील बंबईया राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर मंटू कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता हीरा यादव पूजा में शामिल अवरयोम  सैफटी और  फिरस्त प्रिओरिटी बॉउंसेर गुणमं  सेकुरिटी  गार्ड फुल  इवेंट सर्विसेस

 report
      ved raj
 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close