FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से दो दर्जन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास

  केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से दो दर्जन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास News 24 First Express केरेडारी/ह...

 

केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से दो दर्जन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास


News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग


केरेडारी- प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने दिन बुधवार को आधारशिला रखी, उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में लगभग 25 करोड़ से अधिक की राशि की लागत आएगी।

इन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास


केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के मनातू पंचायत में ग्राम पडरा में विष्णुचुंवा पहाड़ी नदी पर पुल निर्माण, ग्राम लोहरा में लोहरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में रंगलाल साहू के घर से धानेश्वर साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, हेवई पंचायत के ग्राम पहरा में चांदनी चौक से बढ़ई टोला होते हुए राजपूत मोहल्ला होते हुए संसद भवन तक पथ निर्माण, ग्राम पंचायत केरेडारी में बुधन भुईयां के घर से बासुदेव पांडे के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम पंचायत केरेडारी में उगन साव के घर से घोल्टावीर महावीर साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में बर गाछ से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण, पुरनी पेटो में तुलसी साव के घर से बहेराबाद तक पीसीसी पथ निर्माण, कराली पंचायत में अर्जुन राम के घर से महरजारवा शमशान घाट तक पथ निर्माण , गर्री कलां में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैध मोहल्ला से छठ घाट तक पीसीसी निर्माण, ग्राम बेंगबरी में कालीकरण रोड से झरनवा रोड तक पथ निर्माण, बेलतू बाजारटांड़ से उर्दू स्कूल तक पथ निर्माण, ग्राम पतरा खुर्द में लक्ष्मण महतो के घर से आर ई ओ रोड तक पथ निर्माण, चट्टी पेटो में प्रकाश ठाकुर के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण, केरेडारी पीडब्ल्यूडी रोड से सीएचसी जाने वाले पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

कई विद्यालयों के चारदीवारी एवं उन्नयन कार्य की भी विधायक ने रखी आधारशिला


सलगा पंचायत के ग्राम कुठान में प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी एवं शौचालय निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुठान में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष निर्माण,कंडाबेर पंचायत के पतरा खुर्द में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में किचन सेड, व चार दिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंडाबेर की चार दिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतरा कलां की चार दिवारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फूसरी मनातू में पेयजल चारदीवारी एवं अन्य सुविधाएं, निरी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का उन्नयन कार्य, कन्या मध्य विद्यालय चट्टी बारियातू का उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close