दिबियापुरशक्ति पीठ महामाई परिसर में हुआ दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आज जन जाग्रति सेवा समिति रजि. N.G.O ने महामाई पर...
दिबियापुरशक्ति पीठ महामाई परिसर में हुआ दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
आज जन जाग्रति सेवा समिति रजि. N.G.O ने महामाई परिसर में हर वर्ष की भांति दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर सिंह एवं दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात आयकर निरीक्षक नवीन दुबे ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।
N.G.O. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम चतुर्वेदी ने बताया कि जन जागृति सेवा समिति एक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था है । वर्ष 2016 से निरंतर महामाई माता के प्रांगण में चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में अष्टमी और नवमी को हर वर्ष शासन और प्रशासन की मदद से निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिविर में आए मुख्य अतिथियों ने कहा कि शिविर के सहयोग के लिए वह हमेशा सहायतार्थ रहेंगे।
संरक्षक अवधेश शुक्ला प्रदेश सचिव सुमन चतुर्वेदी, अभिषेक पांडेय जिलाध्यक्ष ममता ब्लॉक अध्यक्ष चित्रा ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की।
बीजेपी उपाध्यक्ष एवं श्री राम युवा सेना अध्यक्ष आशीष दुबे महिला प्रकोष्ठ श्री राम युवा सेना श्रद्धा मनु चौहान ने मार्गदर्शन दिया। शिविर में विजय कुमार, प्रतिभा सुमन रेशमा अनिता आशा राधा रानी गुप्ता कनकलता प्रीति सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
सत्य प्रकाश बाजपेई
No comments