बल्लारपुर में तंबाकू तश्तरी करते हुए नीरज साहू हुआ गिरफ्तार बल्लारपुर में अवैध सुगंधित तम्बाकू विक्रेता के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा की कार्र...
बल्लारपुर में तंबाकू तश्तरी करते हुए नीरज साहू हुआ गिरफ्तार
बल्लारपुर में अवैध सुगंधित तम्बाकू विक्रेता के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
आज दिनांक 14/10/2024 को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बल्लारपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नीरज साहू, अंबेडकर वार्ड, बल्लारपुर, जिला चंद्रपुर किराए के कमरे में अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू का जमा किया है
जिसकी कीमत कुल 53,819/- रूपये जब्त किये गये।
No comments