FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

आचार संहिता लगने से पूर्व बड़कागांव व केरेडारी में लगभग 60 करोड़ की योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने दी सौगात

आचार संहिता लगने से पूर्व बड़कागांव व केरेडारी में लगभग 60 करोड़ की योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने दी सौगात News 24 First Express Hazariba...

आचार संहिता लगने से पूर्व बड़कागांव व केरेडारी में लगभग 60 करोड़ की योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने दी सौगात


News 24 First Express
Hazaribagh / Jharkhand


विधायक अंबा प्रसाद ने दिन सोमवार को देर शाम व मंगलवार को आचार संहिता लगने से पूर्व बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में लगभग 60 करोड़ के विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

*इन योजनाओं का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास*

📍पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में रंगलाल साहू के घर से धानेश्वर साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍 ग्राम पंचायत केरेडारी में बुधन भुईयां के घर से बासुदेव पांडे के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍ग्राम पंचायत केरेडारी में उगन साव के घर से घोल्टावीर महावीर साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में बर गाछ से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍पुरनी पेटो में तुलसी साव के घर से बहेराबाद तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍कराली पंचायत में अर्जुन राम के घर से महरजारवा शमशान घाट तक पथ निर्माण ,
📍 गर्री कलां में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैध मोहल्ला से छठ घाट तक पीसीसी निर्माण,
📍चट्टी पेटो में प्रकाश ठाकुर के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍केरेडारी पीडब्ल्यूडी रोड से सीएचसी जाने वाले पथ का निर्माण कार्य,
📍 *गर्री खुर्द से बारियातु तक पथ निर्माण*
📍 *पतरा खूर्द से कंडाबेर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।*

*कई विद्यालयों के चारदीवारी एवं उन्नयन कार्य की भी विधायक ने रखी आधारशिला*

📍सलगा पंचायत के ग्राम कुठान में प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी एवं शौचालय निर्माण,
📍उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुठान में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष निर्माण,
📍निरी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का उन्नयन कार्य,
📍कन्या मध्य विद्यालय चट्टी बारियातू का उन्नयन कार्य

*चिरूडीह से हेसाबार व कौंसी से सेहदा सड़क निर्माण की भी मिली स्वीकृति*

📍 *पकरी बरवाडीह में मेगालिथ पार्क समेत एक दर्जन योजना का विधिवत शिलान्यास किया विधायक अंबा प्रसाद द्वारा किया गया*। ऐतिहासिक पर्यटक स्थल मेघालिथ स्थल में अब भव्य पार्क बनेगा जिससे प्रखंड वासियों को एक बेहतर वातावरण मिलेगा।

*इन सड़को का बड़कागांव में विधायक अंबा प्रसाद द्वारा रखी गई आधारशिला-*

📍पकरी बरवाडीह में सैंता साव के घर होते हुए कैला साव के घर तक पीसीसी पथ व नाली निर्माण,
📍बड़कागांव सूर्य मंदिर से आराहरा तक 4 किलोमीटर पथ निर्माण,
📍एनटीपीसी पथ चेपा खुर्द से चेपा कला तक 4 किलोमीटर पथ निर्माण,
📍हरली शिव मंदिर से नापो कला होते हुए सतबहिनी पुल तक पथ निर्माण,
📍डोकाटांड से बरबनिया होते हुए मलडी तक पथ निर्माण,
📍हरली शिव मंदिर चौक से प्रदीप पासवान के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍नापोखुर्द में पूरन साहू के घर से चंद्रिका साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,
📍नापो खुर्द बरबनिया में मुख्य पथ गोविंद साव रामेश्वर साव के घर से झरना गोसाई राजू साव के घर तक पथ निर्माण का उद्घाटन,
📍 लुरूंगा से इंदरा तक 6.5 किमी पथ निर्माण,
📍जुबला से चानो तक 6 किलोमीटर पथ निर्माण,
📍 महुदी मध्य विद्यालय से चुंबा गढ़ा तक पथ निर्माण शामिल हैं।

*इन योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई-*

📍विधायक अंबा प्रसाद के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्राम चिरूडीह से हेसाबार तक 4.500 किमी सड़क निर्माण‌ (लागत 5 करोड़ 80 लाख लगभग)

📍मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम कौंसी से सेहदा तक 4.450 किमी सड़क निर्माण‌ (लागत 7 करोड़ 60 लाख लगभग) की प्रशासनिक स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग से प्राप्त हुई है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100

              

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close