FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कार्यकारणी बैठक में पुनरीक्षित बजट 24_25 का 758 करोड़ 16लाख 80 हजार व्यय का हुआ पास News

नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी बैठक में पुनरीक्षित बजट 24_25 का 758 करोड़ 16लाख 80 हजार व्यय का हुआ पास,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बद...

नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी बैठक में पुनरीक्षित बजट 24_25 का 758 करोड़ 16लाख 80 हजार व्यय का हुआ पास,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने हाउस टैक्स की गिरती आय,डीजल और स्टांप घोटाले पर कोई कार्यवाही ना होने,70 वार्डो में सफाई कर्मचारियों की कमी, निर्माण विभाग में 70 वार्डो में मरम्मत के लिए 5 करोड़ की मांग,पटल परिवर्तन की खाना पूर्ति,EECL की हजारों बंद स्ट्रीट लाइट,1साल से ऊपर जन्म/मृत्य प्रमाण पत्रों पर sdm सदर कार्यालय से हो रही देरी,40 सालों से बसी कालोनियों को अवैध मान कर सड़क/नाली ना बनने के मुद्दों पर की जोरदार बहस........ 

नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी बैठक में पुनरीक्षित बजट वर्ष 24_25 का 758 करोड़ 16 लाख 80 हजार व्यय का बजट हुआ पास पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने प्रस्ताव 28 पर बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा बेहट रोड पर 40 अवैध दुकानों का और वर्तमान में 18 अवैध दुकानों का मुद्दा और लाइसेंस शुल्क की दर की बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया गया था उस विषय का आज दिनांक तक क्या रहा? पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 142 में स्पष्ट उल्लेख है कि MNLP कार्यकारणी को त्रैमासिक रिपोर्ट देंगे परन्तु ये रिपोर्ट नहीं आई है अविलंब इसको पटल पर रखवाए,पार्षद मंसूर बदर ने जलकल विभाग में 2 फर्मों के ब्लैक लिस्ट होने और दोनों में अलग अलग नियम होने के मामले को जोरो से उठाया,मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि नगर निगम में एक ही नियम चलेगा,पार्षद मंसूर बदर ने 70 वार्डो में सफाई कर्मचारियों की कमी और वार्ड 43 में 14 सफाई कर्मचारियों की कमी की मांग को,EECL कंपनी की हजारों बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने,जन्म/मृत्य विभाग के 1 साल से ऊपर की फाइलों के sdm कार्यालय में विलम्ब,निर्माण विभाग में 70 वार्डो में सड़क मरम्मत/पुलिया के लिए 5 करोड़ बजट स्वीकृति की मांग,को जोर शोर से उठाया बजट पर बोलते हुए पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि पुनरीक्षित बजट में जो आंकड़े , वास्तविक बजट के दिए गए है व 31 जुलाई 240तक के हैं जबकि बजट अक्टूबर में पेश हो रहा हैं,गृहकर/जलकर का वर्ष 24,25 में मूल प्राविधान25 करोड़ रखा गया था जबकि पुनरीक्षित बजट में इसको 12 करोड़ रखा गया हैं,जब हम 40 हजार भवनों को टैक्स के दायरे में ला रहे हैं और सरकारी भवनों से भी tax वसूल रहे हैं तो ये बहुत कम हैं इसको बढ़ना चाहिए,लेकिन बड़ी धनराशि को सेविंग में रखना चाहिए,पार्षद मंसूर बदर ने जनमंच का किराया और दूकान व्यवसायिक की आय को एक जगह रखने पर एतराज उठाते हुए मांग की कि 1अप्रैल24 से 31.07.24 तक जनमंच में कितने सरकारी/प्राइवेट कार्यकमों की सूची टैंट/डीजल खर्च की मांग की,पार्षद मंसूर बदर ने नगर आयुक्त से प्रश्न किया कि कई सालों से जमे बाबुओं के पटल परिवर्तन की सिर्फ खाना पूर्ति की गई हैं कई बाबू अपने पूर्व पटल पर ही काम कर रहे हैं नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पटल परिवर्तन के बाबू दिए पटल पर ही काम करेंगे,पार्षद मंसूर बदर ने विज्ञापन शुल्क, जुर्माना शुल्क,भूमि किराया शुल्क की गिरती आय पर प्रश्न उठाए,पार्षद मंसूर बदर ने डॉक्टर ए पी जे कलाम नगरीय सौर पूंज योजना पर सवाल उठाते हुए पूछा कि स्मार्ट सिटी योजना बिल्डिंग पर लगे सौर ऊर्जा,और जलकल के ट्यूब वेल पर लगे सौर ऊर्जा पुंज क्या कार्य कर रहे हैं,जवाब में ना मिलने पर इस विषय पर बहस की गई,पार्षद मंसूर बदर ने gis सर्वे में बिल में हाउस नंबर ना होने और असेसमेंट रजिस्टर बनवाने की मांग रखी पार्षद मुकेश घक्कड़ ने बजट पर गिरती आय और बढ़ते व्यय पर प्रश्न उठाए,पार्षद मुकेश ने रोड कटिंग के पैसे निगम कोष में ना जमा होने का भी मुद्दा उठाया,पार्षद संजय सैनी ने पुल के नीचे जाम के मुद्दे को उठाया मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने निगम की गिरती आय के संबंध में अधिकारियों को चेताया कि पूर्व के वर्षों से आय में बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखे और पारदर्शिता लाए, नगर आयुक्त संजय चौहान ने अवैध कालोनियों के विषय और परस्पर तालमेल की बातों को रखा मीटिंग में  पार्षद राजेंद कोहली,मयंक गर्ग,दीपक रहेजा,सीमा बहोंत, फजलुरहमान,शबाना परवीन,अनुज जैन,सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे!

 रिपोर्ट 
      ताबिश  फैज़ान

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close