पितृपक्ष मेला 2024 का शांतिपूर्वक समापन आज 2 -10 -2024 पितृपक्ष_मेला_2024 का शांतिपूर्ण समापन हुआ। 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह मेला वरीय पुल...
पितृपक्ष मेला 2024 का शांतिपूर्वक समापन
आज 2 -10 -2024 पितृपक्ष_मेला_2024 का शांतिपूर्ण समापन हुआ। 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह मेला वरीय पुलिस अधीक्षक महदोय, गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहे इस मेले में यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और अपराध नियंत्रण को बेहद कुशलता से संभाला गया। गया पुलिस ने अन्य जिलों के पुलिस बलों, NCC कैडेट्स, स्काउट्स, एसडीआरएफ, RAF और घुड़सवार दस्ते मोटरसाइकिल दस्ते के साथ मिलकर लगातार सेवा भाव अपने कर्तव्य का निर्वहन किए। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद वातावरण प्रदान करने के लिए हर संभव उपाय किए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में गया पुलिस ने "सेवा भी और सुरक्षा भी" के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। इस प्रयास से न केवल देश में बल्कि पूरे विदेश में भी बिहार पुलिस एवं बिहार राज्य की छवि को और भी मजबूत किया गया है। श्रद्धालुओं ने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी काफी प्रशंसा व्यक्त की हम सभी पुलिस कर्मियों, सहयोगी बलों और स्वयंसेवकों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। आप सभी ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है। आशा है कि आप भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
report
Ved Raj
No comments