आरक्षण का लाभ वास्तविक रूप में पिछड़े समाज को दिया जाना चाहिये -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत 👉...
आरक्षण का लाभ वास्तविक रूप में पिछड़े समाज को दिया जाना चाहिये -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत
👉🏻 उ.प्र. सरकार पर ठाकुरवाद का आरोप लगाया जाना बेबुनियाद व किसी विदेशी राजनैतिक का षड्यंत्र है-: सतेन्द्र सेंगर
👉🏻 उपनाम के आगे सिंह लिखा होना क्षत्रिय या ठाकुर होनें का प्रमाण नहीं -: सतेन्द्र सेंगर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ महानगर के थाना हजरत गंज में एक तथा कथित पत्रकार के बिरुद्ध मुकदमा लिखे जाने के बाद पत्रकार के द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार पर ठाकुर वाद होनें का आरोप लगाया है, उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारी जोकि अपने उपनाम के आगे सिँह लिखते है, अधिकारी के नाम के सिंह लिखा होना ही क्षत्रिय या ठाकुर होना साबित नहीं करता है, मौजूदा समय में बैकवर्ड, ओबीसी, एवं एससी समाज के लोग भी अपने नाम के आगे सिंह लिख रहे है, जोकि आरक्षण का भी लाभ लेकर कई सरकारी बिभागों में उच्च स्तरीय पदाशीन है, तथाकथित पत्रकार के द्वारा एक्स प्लेटफार्म शोसल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुये उत्तर प्रदेश में उच्च व जिम्मेदार पदों पर कार्यरत पदाधिकारी जिनके नामों के आगे उपनाम में सिंह लिखा है उनकी एक सूची बनाकर उपनाम सिंह लिखा देख क्षत्रिय/ठाकुर समझकर पोस्ट करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ठाकुर वाद होनें का आरोप लगाया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई देशों में भी चर्चायें सुरु हो गई है, बताते चलें कि उक्त पत्रकार के द्वारा एक्स प्लेटफार्म शोसल मीडिया पर की गई इस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरत गंज थाना में पत्रकार के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर कहा कि नाम के आगे उपनाम में सिंह लिखने वाले व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ क्यों दिया जा रहा है, आरक्षण का लाभ वास्तविक रूप में पिछड़े समाज को दिया जाना चाहिये, तथा पत्रकार के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर ठाकुर वाद का आरोप लगाये जाने पर सतेन्द्र सेंगर ने पत्रकार की इस पोस्ट की निंदा करते हुये कहा हैकि बगैर साक्ष के किसी आम व्यक्ति पर भी आरोप लगाना कानून अपराध है, परन्तु उक्त पत्रकार के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर ठाकुर वाद का आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने जैसी साजिश की है, इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि पत्रकार के बिरुद्ध थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के आरोप पत्र में लिखे गये प्रत्येक बिन्दु का मैं समर्थन करता हूँ उक्त पत्रकार को निश्चित रूप से किसी विदेशी या सफेद पोस की साजिश के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी छवि धूमिल करने की साजिश की गई है,
ब्यूरो रिपोर्ट
No comments