FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पितृ पक्ष मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को रेल पुलिस के साथ सेवा देंगे स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर News

  पितृ पक्ष मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को रेल पुलिस के साथ सेवा देंगे स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर गया बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला...


 पितृ पक्ष मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को रेल पुलिस के साथ सेवा देंगे स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर


गया बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला गया के तत्वाधान में पितृ पक्ष मेला 2024 के मौके पर स्काउट गाइड को सेवा कार्य में लगाया गया है जिसका उद्घाटन दिनांक 23 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर हरमंगत सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया वहीं उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त पुरंदर स्वर्णय ने  स्काउट गाइड को संबोधन में बताया कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र बनते हैं समाज व देश के लिए एक जिम्मेवार नागरिक और स्काउट गाइड देश सेवा समाज सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री गोपाल कुमार के देखरेख में किया गया श्री कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड के वालंटियर मेला क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगाया गया है। 

और रेलवे स्टेशन पर भी दूर-दूर से आए हुए तीर्थ यात्रियों को रेलवे पुलिस बल के साथ सेवा देंगे स्काउट एंड गाइड के वालंटियर सेवा शिविर के दौरान, भीड़ नियंत्रण ,रास्ता बताने ,रोड पार  कराने एवं विकलांग चलने में लाचारी व्यक्ति को व्हीलचेयर के माध्यम से लाने ले जाने का काम करेंगे स्काउट एंड गाइड, जिला सचिव श्री रंजीत बाणभट्ट ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड को धन्यवाद ज्ञापन दिया सभी स्काउट गाइडों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी स्काउट मास्टर ,अरुणोदय कुमार, गाइड स्नेहा कुमारी ,स्वीटी कुमारी, मुन्नी कुमारी अमृता कुमारी ,काजल कुमारी ,आनंद कुमार ,ऋषभ कुमार ,इंद्रजीत कुमार प्रियंका कुमारी और  स्काउट गाइड बड़ी संख्या में उपस्थित थे 


श्री गोपाल कुमार, जिला संगठन आयुक्त, सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय, गया

 report
 ved raj  


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close