FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

वजीरगंज में जीविका दीदियों ने किया वार्षिक आम सभा का आयोजन

  वजीरगंज में जीविका दीदियों ने किया वार्षिक आम सभा का आयोजन वजीरगंज, गया, 27 सितंबर 2024, आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड,...


 वजीरगंज में जीविका दीदियों ने किया वार्षिक आम सभा का आयोजन

वजीरगंज, गया, 27 सितंबर 2024, आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, वजीरगंज द्वारा वार्षिक आम सभा  का आयोजन सुखदेव प्रसाद प्लेस, वजीरगंज बाईपास पूरा रोड, बजाज शोरूम के निकट किया गया। आम सभा में समिति की प्रतिनिधि जीविका दीदियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का व्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा वर्तमान वर्ष की कार्ययोजना के विषय में बताया।
प्रतिनिधि जीविका दीदियों ने बताया कि  2023-24 में स्वावलंबी सहकारी समिति अंतर्गत जीविकोपार्जन कई कार्य किये गए। सामुदायिक संगठनों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया गया। वजीरगंज में जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया । इस अवधि में समिति ने कई नए उद्यमों को बढ़ावा दिया और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।स्वावलंबी समिति ने विभिन्न गतिविधियों से अब तक 72 लाख का लाभ भी अर्जित किया है 
आम सभा में जीविका दीदियों ने समिति की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
इस आम सभा से प्रखंड विकास पदाधिकारी  के द्वारा संपूर्णता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा योजना 14 सिंतबर से 2 अक्टूबर 2024 तक वजीरगंज में किया जाना है इसके बारे में जीविका दीदियों को अवगत करवाया गया। आम सभा में जीविका गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाली कई दीदी को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। वार्षिक आम सभा में जीविका दीदियों के अलावा जीविका के प्रखंड कार्यालय से प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जुली कुमारी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पंकज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक, ब्यूटी रानी, सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार, स्मिता कुमारी एवं जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, शशि शेखर, दिनेश कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह, जीविका वजीरगंज के सामुदायिक समन्वयक, कैडर एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

 report 
        vedraj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close