आंदोलन की तैयारी को लेकर सीसीएल सीकेएस का अमलो परियोजना में पिट मीटिंग सम्पन्न ! News 24 First Express बेरमो झारखंड प्रदीप आशीष 26 सितंब...
आंदोलन की तैयारी को लेकर सीसीएल सीकेएस का अमलो परियोजना में पिट मीटिंग सम्पन्न !
News 24 First Express
बेरमो झारखंड
प्रदीप आशीष
26 सितंबर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी में विशाल धरना प्रदर्शन : - रवीन्द्र !
CCL कोलियरी कर्मचारी संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर कोयला कर्मचारियों के 17 सुत्री माँगो को लेकर पर पूरे कोल इंडिया स्तर कोल इंडिया के सभी अनुसंगी इकाई पर 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है उसी निमित्त बुधवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र द्वारा एएडीओसीएम परियोजना के अमलो चेक पोस्ट पर कोयला कर्मचारियों के बीच श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर द्वार सभा आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष फूली गोप तथा द्वार सभा का संचालन अमलो सचिव अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया द्वार सभा मे मुख्य रूप से CCL / CKS के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह बोकारो जिला मंत्री ललन मल्लह, संगठन मंत्री संत सिंह उपस्थित रहे वही मिश्रा ने कहा की आज हमलोग कोयला कर्मचारियों के 17 सुत्री जायज माँग जो इस प्रकार है।
NCWA- 11 वां वेतन समझौता के मंजूर मांगों को संपूर्ण रूप से अविलंब लागू किया जाए,सभी अनुसांगिक कंपनी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण एवं पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कंपनी के आस्पताल में पर्याप्त मात्राएं में दवाएं कैडर स्कीम में संसोधन,कोल इंडिया में कार्यरत महिला सशक्तिकरण हेतु सभी अनुसांगिक कंपनी में कमेटी गठन भूमि अधिग्रहण के मुआवजा में बढ़ोतरी कर भू- आश्रित को पदस्थ करने में गड़बड़ियों में संशोधन रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट धारक माइनिंग संवर्ग गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति हेतु पॉलिसी में आवश्यक संशोधन आदि विषयों को लेकर संगठन की ओर से दिनांक 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक द्वार सभा एवं 26 सितंबर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन साथ ही 30 सितंबर 2024 को दरभंगा हाउस रांची मुख्यालय स्थित मुख्य द्वार पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा किया जाएगा आज हमलोग अपने कोयला कर्मचारियों को जगाने आए है कि आप सभी 26 सितंबर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी तथा 30 सितंबर रांची मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कामगार भाग ले कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपरोक्त प्रदर्शन भाग ले ताकि प्रबंधन को घुटने टेकना पड़े वही क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज CCL / CKS ढोरी द्वारा कोयला कर्मचारियों के मुख्य माँगो को लेकर आज हम सभी द्वार सभा कर रहे है फिर चाहे कोल इंडिया स्तर पर CMPF में हुए बड़े पैमाने पर लगभग 7.26 करोड़ का जो घोटाला हुआ है।
CBI जाँच हो, कोल उद्योग में कार्यरत मजदूरों को दुर्घटना होने पर सिंगरेनी कंपनी के तर्ज पर स्थाई मजदूर को एक करोड़ 15 लाख एवं ठेका मजदूरों को 40 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस लागू किया जाए वही क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि ठेका श्रमिकों के जायज माँगो पर कोल इंडिया प्रबंधन कुठाराघात कर रही है सेवानिवृत कर्मचारियों के CPRMS तहत जो मेडिकल सुविधा मे कैशलेस इलाज एवं स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था प्रदान किया जाए इन सारी मांगों को लेकर आज अमलो परियोजना में पीट मीटिंग किया जा रहा है।
उक्त मौके पर नुनुचंद महतो सिंह, शहनवाज़ खान, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद कुमार शर्मा, फुलचंद किष्को, बरहन लोहार, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, प्रतोष कुमार रॉय, राजेश पासवान, बिरेन्द्र गुप्ता, शरद कुमार, संदीप उरांव, जीवन लाल रजक, भुनेश्वर, बीरू मिश्रा, मनोज कुमार, शंकर दास, भोला राम, रेवतलाल, डेगन दास, रवीन्द्र दिगार, देवानंद महतो, टिंकू मास्टर, जोधि महतो, रोहन महतो, सरयू महतो, दशरथ भुयाँ, दिलीप रजवार, प्रदीप रजवार, कैलाश करमाली, मंगरु कमार, मदन बहादुर, रूही देवी, पारो देवी,सुमित्रा देवी, सारूंन खातून, संगीता कुमारी, हेमंती देवी, सुरजी देवी, निर्मला देवी, अमिया देवी, अंजू देवी, शर्मीली देवी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments