महिला एवं बाल विकास निगम, गया अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तत्वाधान मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय बा...
महिला एवं बाल विकास निगम, गया अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तत्वाधान मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय भुसुंडा प्रखंड - मानपुर मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं संकल्प - हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के तहत बाल संवाद का आयोजन कर महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा- महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह,बाल विवाह, दहेज़ उन्मूलन, महिला हेल्पलाइन181 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
साथ ही साथ क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार अनुपम कुमारी कक्षा 6 द्वितीय पुरस्कार सुहानी कुमारी कक्षा 7 एवं तृतीय पुरस्कार प्रियंका कुमारी कक्षा 8 एवं रेशमी कुमारी, कक्षा - 8, सोनम कुमारी कक्षा - 7 को पुष्कृत किया गया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर ,DHEW के जिला मिशन समन्वयक,एनएनएम के जिला समन्वयक प्रधानाचार्य एवं अन्य की सहभागिता रही
report
vedraj
No comments