हजारीबाग उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से अंबा प्रसाद ने किया मुलाकात Hazaribagh विस्थापित क्षेत्र के स्वास्थ्य सहियाओं को नियुक्ति पत्र बह...
हजारीबाग उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से अंबा प्रसाद ने किया मुलाकात
Hazaribagh
विस्थापित क्षेत्र के स्वास्थ्य सहियाओं को नियुक्ति पत्र बहुत जल्द मिलेगा- अंबा प्रसाद
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दिन बृहस्पतिवार को हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय व उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया।
विधायक अंबा प्रसाद ने डीएमएफटी तथा अनाब्ध निधि से होने वाले कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। विधायक अंबा प्रसाद ने इस दौरान चंद्रगुप्त कोयला खनन परियोजना की ग्राम सभा को रद्द करने, बड़कागांव सोनबरसा के स्वास्थ्य सहिया महिलाओं को जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान करने, बंद पड़ी गारमेंट फैक्ट्री चालू करवाने, बड़कागांव का अनुमंडल बनने संबंधी प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त को प्रेषित करने, मोईतरा कॉल ब्लॉक का ग्राम सभा की तिथि पर रोक लगाने, रोजगारोन्मुखी प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने सहित कई विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य सहिया दीदी को बहुत जल्द रोजगार संबंधी नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा इस संबंध में प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वही गारमेंट फैक्ट्री बंद किए जाने के मसले पर बताया कि कंपनी प्रबंधन से लगातार वार्ता की जा रही है विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा राज्य सरकार पर बनाए जा रही दबाव का फलाफल निकल रहा है कंपनी प्रबंधन जल्द गारमेंट फैक्ट्री चालू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। विधायक ने उप विकास आयुक्त को विधायक मद के योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति तेजी से करने एवं जुगरा से पदनवाटांड़ सड़क के निर्माण की जांच करने की भी बात कही।
HAZARIBAGH
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments