अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका 65 केवी ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन कटकमदाग/हजारीबाग News 24 First Express कटकमदाग प्रखंड के डा...
अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका 65 केवी ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
कटकमदाग/हजारीबाग
News 24 First Express
कटकमदाग प्रखंड के डामोडीह ग्राम के ग्रामवासी के जो बीते कई दिनों से अंधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर थे। ग्रामवासी ट्रांसफार्मर के लिए कई अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात कर चुके थे लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। जैसे ही उक्त समस्या अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया के संज्ञान में है उन्होंने त्वरित इस प्रकार कारवाई करते हुए अपने स्तर से 65 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।
ट्रांसफार्मर के भव्य उद्घाटन समारोह में अनुप्रिया ने कहा कि लोगों लोगों को उनकी समस्याओं के बीच छोड़ देना मेरी फितरत नहीं , मैं बदलाव के लिए आई हूं और बदलाव करके ही मानूंगी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि नेक इरादे के साथ काम करूंगी तो सबका भला जरूर होगा। इस ट्रांसफार्मर के माध्यम से सैकड़ो बच्चों का शैक्षणिक भविष्य को अंधकारमय होने से बचा पाना मेरे लिए सौभाग्य के बात है। बरसात के मौसम में तो सांपों और बिच्छुओं का भी बोलबाला रहता है जिसे एहतियात बरतने के लिए हर घर बिजली होना अति आवश्यक है। हमारी अनुप्रिया फाउंडेशन की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि हजारीबाग के हजारों सपनों को हकीकत में बदला जाए।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि नेक इरादे के साथ काम करूंगी तो सबका भला जरूर होगा। इस ट्रांसफार्मर के माध्यम से सैकड़ो बच्चों का शैक्षणिक भविष्य को अंधकारमय होने से बचा पाना मेरे लिए सौभाग्य के बात है। बरसात के मौसम में तो सांपों और बिच्छुओं का भी बोलबाला रहता है जिसे एहतियात बरतने के लिए हर घर बिजली होना अति आवश्यक है। हमारी अनुप्रिया फाउंडेशन की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि हजारीबाग के हजारों सपनों को हकीकत में बदला जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलदार अंसारी, बिक्रम कुमार सोनी, पंचम कुमार पासवान, प्रवीण पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश साव, मंजीत साव, अभिषेक,विजय कुमार, मो. अरशद, मो. मुस्ताक, मो. दिलशाद, नेहा देवी, मुस्तरी खातून, बेबी खातून, आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments