FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

समता बिंद एडवोकेट बनी अपना दल एस गाजीपुर की जिलाध्यक्ष News

  समता बिंद एडवोकेट बनी अपना दल एस गाजीपुर की जिलाध्यक्ष ब्यूरो रिपोर्ट गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश   अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क...


 समता बिंद एडवोकेट बनी अपना दल एस गाजीपुर की जिलाध्यक्ष

ब्यूरो रिपोर्ट गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश

 अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्रेन्द्रीय राज्यमंत्री मा० अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा समता बिन्द एडवोकेट तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर को अपना दल एस पार्टी का जिलाध्यक्षा बनाया गया। जिलाध्यक्षा बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्रेन्द्रीय राज्यमंत्री मा० अनुप्रिया पटेल जी को आभार व्यक्त करते हुए समता बिन्द एडवोकेट ने कहा कि पार्टी का जो दिशा निर्देश मिलेगा, मैं उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगी और संगठन को ऊँचाईयों तक ले जाऊँगी, अपना दल एस पार्टी के जनपद गाजीपुर के कार्यकताओं को जैसे पता चला कि समता बिन्द एडवोकेट को जिला अध्यक्ष बनाया गया वैसे ही कार्यकताओं में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा सैकड़ो कार्यकताओं नें फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा एक ईमानदार, जुझारू कर्मठ महिला को जिला अध्यक्ष बनाया गया जिससे कार्यकताओं में कार्य करने की उत्साहवर्धन हुआ। अरून कुमारी बिन्द, दीक्षा कुमारी, रविन्द्र कुमार बिन्द, अर्श कुमार बिन्द, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सोम पाल गौतम, असलम खॉन, गुलशन कुमार, गोपाल कुमार, बुल्लू यादव आदि लोग मौजूद थे।

 report  
 Yogendra Kumar 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close