बड़कागांव क्षेत्र के तलसवार स्कूल में धमकी भरा पोस्टर दिखा ,क्षेत्र में दहशत का माहौल। बड़कागांव / हजारीबाग News 24 First Express बड़का...
बड़कागांव क्षेत्र के तलसवार स्कूल में धमकी भरा पोस्टर दिखा ,क्षेत्र में दहशत का माहौल।
बड़कागांव / हजारीबाग
News 24 First Express
बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर तलसवार में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भाकपा माओवादी के द्वारा धमकी भरा पोस्टर चिपकाया मिला। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो ऑफिस के गेट के बगल में लाल रंग से लिखी धमकी भरा पर्चा सटा हुआ मिला इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची और चिपकाए पोस्टर को उखाड़कर अपने साथ ले गई। वहीं पोस्टर पर पुलिस मुखबिर को मौत की सजा की बात लिखी है। तथा कॉरपोरेट कंपनियां द्वारा किए जा रहे बलपूर्वक जल जंगल जमीन के विरुद्ध आवाज उठाने की बात लिखी है।
वहीं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों का कहना है कि वर्षो बाद फिर से भाजपा माओवादियों का सक्रियता देखने को मिला है। वही बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल से पूछे जाने पर कहा कि चिपाए पोस्टर को जप्त किया गया है तथा आगे कि करवाई कि जाएगी।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments