स्टांप पेपर कम कीमत की शिकायत पर SDM निबंधन कार्यालय पहुंचे और किया निरक्षण। News 24 First Express मैनपुरी/उत्तर प्रदेश संवाददाता प्रदीप ...
स्टांप पेपर कम कीमत की शिकायत पर SDM निबंधन कार्यालय पहुंचे और किया निरक्षण।
News 24 First Express
मैनपुरी/उत्तर प्रदेश
संवाददाता प्रदीप सैनी
भोगांव SDM के साथ AIG स्टाम्प ने आधा दर्जन से अधिक स्टांप कम लगाए जाने की शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। सामूहिक जांच की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त को भेजी जाएगी। AIG स्टाम्प के तहसील में मौजगी के दौरान निबंधन कार्यालय में हड़कंप जैसी स्थित बनी रही। SDM संध्या शर्मा ने AIG स्टाम्प पवित्र कुमार, नायब तहसीलदार संदीप कुमार के साथ ग्राम छाछा ,परतापुर सहित आधा दर्जन स्टांप पेपर कम कीमत के लगाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर गहन जांच की।जांच टीम ने मौके पर जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रेट सूची को देखा और लोगों से भूमि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।जांच के बाद अधिकारियों ने गहन मंत्रना भी की।उन्होंने जांच के संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार किया और जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजे जाने की बात कही।
No comments