FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

टेक महिंद्रा का प्लेसमेंट ड्राइव विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यू सेट में आयोजित किया गया।

  टेक महिंद्रा का प्लेसमेंट ड्राइव विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यू सेट में आयोजित किया गया। हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express  Hazaribag...

 

टेक महिंद्रा का प्लेसमेंट ड्राइव विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यू सेट में आयोजित किया गया।


हजारीबाग/झारखंड

News 24 First Express 


Hazaribagh के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यू सेट में टेक महिंद्रा का एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 23 अगस्त 2024 को विवेकानंद सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. पी.के. मांझी, डॉ. बुद्धदेव महतो, खेमलाल महतो, डॉ. मिता रानी सिंह, डॉ. अर्चना धन सहित अन्य गणमान्य लोग संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। 


मंच का संचालन डॉ. अर्चना धन ने किया, स्वागत भाषण डॉ. कमल महतो ने दिया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मिता रानी सिंह द्वारा दिया गया। टेक महिंद्रा की ओर से प्रत्यूष राहुल, कार्तिकेय राय और अमन वर्मा उपस्थित थे। एचआर हेड प्रत्यूष राहुल ने टेक महिंद्रा की ओर से प्रेजेंटेशन दिया।

अंबा प्रसाद की पहल पर टेक महिंद्रा युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंची हजारीबाग


विधायक अंबा प्रसाद ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में शामिल नहीं हो सके वे आगामी दिनों में जमशेदपुर एवं रांची में होने वाले रोजगार मेले में अवश्य भाग ले। बता दें इस रोजगार मेले में युवक युवतियों ने जमकर आवेदन किया, समाचार लिखे जाने तक  लगभग 6000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, जिसका साक्षात्कार विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में दिन शुक्रवार को हुआ। प्रारंभिक चरण में कम्युनिकेशन स्किल की जांच की गई, ऑनलाइन तरीके से टेक महिंद्रा कंपनी में बहाल होने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। युवाओं ने विधायक अंबा प्रसाद के सार्थक पहल की सराहना की।

 इस दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा, सीसीडीसी डॉ के के गुप्ता, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉक्टर पंकज मांझी, टी पी डी यूसेट डॉ बुद्धदेव महतो,टी पी डी एमबीए डॉ मीता सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर यूसीईटी डॉ खेमलाल महतो, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्चना धान,हेड कैम्पस हायरिंग टेक महिंद्रा कंपनी प्रत्यूष राहुल, बीपीएस कार्तिके राय,सत्यम वर्मा, टेक महिंद्रा ऑफिशल्स के कर्मचारियों तथा भारी संख्या में युवक किवतिया मौजूद रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100



विज्ञापन प्रकाशित देखें 


न्यूज़ 24 फर्स्ट एक्सप्रेस परिवार की ओर से  कृष्णा जन्माष्टमी के क्षेत्र वासियों को ढेर सारी अभिनंदन एवं शुभकामनाएं





No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close