BGR कॉल माइनिंग एवं रोटरी क्लब ऑफ जुबली हिल्स द्वारा बैग व नोट बुक की वितरण। News 24 First Express केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड कंपनी हमेशा प...
BGR कॉल माइनिंग एवं रोटरी क्लब ऑफ जुबली हिल्स द्वारा बैग व नोट बुक की वितरण।
News 24 First Express
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
कंपनी हमेशा प्रभावित विस्थापित लोगों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। :- GM श्रीनिवास राव,
केरेडारी BGR कॉल माइनिंग के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ जुबली हिल्स, हैदराबाद के सहयोग से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में बैग व नोट बुक का वितरण किया गया। छात्रों को बैग व नोट बुक वितरण के दौरान GM श्रीनिवास राव, रोटरी क्लब अध्यक्ष बाला कोटि रेड्डी, द्वितेश रेड्डी, AVP सत्यनारायण, मौजूद थें। 850 बाइक से एवं नोटबुक वितरण BGR के CSR मद से किया गया।
इस दौरान BGR कॉल माइनिंग के AVP सत्यनारायण ने कहा की शिक्षा एक उज्जवल भविष्य की नींव है। नोटबुक और स्कूल बैग से बच्चों को पढाई में सहयोग मिलेगा। BGR माइनिंग समाज में सकारात्मक योगदान दे रही हैं। और आगे भी इस तरह के सामाजिक विकास कार्य में बढ़ चढ़ कर कार्य करने का भरोसा दिलाता हूं।
वही BGR के GM श्रीनिवास राव ने कहा की कंपनी हमेशा प्रभावित विस्थापित लोगों के जीवन में एक ठोस बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। और उनके साथ खड़ी हैं। बच्चों के उनकी शैक्षिक यात्रा में एक छोटी सी भूमिका निभाने का काम कंपनी कर रही हैं।
वही विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा की BGR माइनिंग और रोटरी क्लब की यह पहल हमारे बच्चों व उनके परिवार को आर्थिक तंगी से दूर करेंगी। मैं इस नेक कार्य से बीजीआर माइनिंग के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम में इस दौरान द्वितेश रेड्डी, एवीपी सत्यनारायण, जीएम श्रीनिवास राव, प्रमुख सीएसआर चकित, विजय तिवारी, जीएम तकनीकी राजशेखर, एजीएम एचआर रामशास्त्री, एचओ प्रदीप रेड्डी, तिरुमाला श्रीनिवास, सचिव विजय कुमार विद्यालय प्रबंधन समिति अमित वर्मा विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाऐं एवं छात्र-छात्रा समेत कई लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
विज्ञापन प्रकाशित
BGR कॉल मीनिंग private limited की ओर से क्षेत्र वासियों को कृष्णा जन्माष्टमी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
NTPC Barkagaon (पकरी बरवाडीह)
ऋतिक चट्टी बरियातू कॉल माइंस प्राइवेट लिमिटेड
No comments