NTPC एवं सहयोगी कंपनियों के साथ SP ने किया समीक्षा बैठक, अपराधियों की खैर नहीं। News 24 First Express Hazaribagh/Jharkhand Hazaribagh...
NTPC एवं सहयोगी कंपनियों के साथ SP ने किया समीक्षा बैठक, अपराधियों की खैर नहीं।
News 24 First Express
Hazaribagh/Jharkhand
Hazaribagh :- बड़कागांव के सिकरी कार्यालय के गेस्ट हाउस में 07 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में NTPC त्रिवेणी, ऋतिक, BGR एवं उसके अन्य सहयोगी कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव कुलदीप कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बड़कागांव अनिल सिंह, पेलावल, थाना प्रभारी, बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार, डाडी कलां थाना प्रभारी पिंटू कुमार कटकमदाग थाना प्रभारी, NTPC के पीबी GM फ़ैज तय्यब, अमित कुमार अस्थाना, CB के GM शिव प्रसाद सहित NTPC के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
SP ने निम्नलिखित बिंदुओं पर दिए निर्देश।
2. NTPC, रित्विक BGR एवं त्रिवेणी के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जब भी किसी प्रकार की धमकी से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो अभिलंब स्थानीय थाना को सूचित करें ताकि उसे पर अग्रतार करवाई किया जा सके
3. कंपनी में प्रतिनियुक्ति जवानों से निरंतर पेट्रोलिंघ कराना सुनिश्चित करेंगे।
4. माइंस एरिया के बाहर 200 मीटर तक CCTV कैमरा एवं लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
5. कंपनी के पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी से आपसी समन्वय बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान पुलिस अधिकारी सहित एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 983553310
No comments