बिलासपुर कि ओर से आ रही ट्रक का बैलेंस बिगडा और ट्रक गिरा खाई मे News 24 First Express रामपुर यूपी रिपोर्टर: शंकर सिंह बिलासपुर आ रहे ट...
बिलासपुर कि ओर से आ रही ट्रक का बैलेंस बिगडा और ट्रक गिरा खाई मे
News 24 First Express
रामपुर यूपी
रिपोर्टर: शंकर सिंह
बिलासपुर आ रहे ट्रक का बैलेन्स बिगडा और ट्रक गिरा खाई मे 7अगस्त 2024 को जाहिर खान पुत्र बाहिद की गाडी बिलासपुर मे मंडी कैले की भरी गाडी खाली करके लोट रहे थे कि अचानक ट्रक का बैलेन्स बिगडने के कारण ट्रक खाई मे गिर गया जिससे गाडी चालक और कन्डक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुँचें और गाडी चालक तथा कन्डक्टर को सी,एच, सी बिलासपुर भेजा गया जहां उन्हे रामपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।और पुलिस कर्मी ने गाडी को हिरासत मे ले लिया है।
शंकर सिंह रिपोर्ट हिना अग्रबाल News 24 फास्ट एक्सप्रेस तहसील प्रभारी सदर रामपुर
No comments