बरही डिग्री महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्...
बरही डिग्री महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है: कुलसचिव
बरही चंदवारा स्थित गवर्नमेंट डिग्री महाविद्यालय बरही विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण सह सामाजिक जागरूकता के तहत मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलसचिव डॉ० मोख्तार आलम ने की। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मोख्तार आलम ने चंदवारा स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण सह मेगा पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है। जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है। सभी के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण भी महत्वपूर्ण है। पेड़ पौधे हमारे जीवन में अनमोल है पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण का जो कार्यक्रम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया है इसके लिए आईडीएफसी भारत बैंक के सभी लोग काबिले-तारीफ हैं। कुलानुशासक डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना आवश्यक है क्योंकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पेड़ पौधे का अहम भूमिका है। कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद का उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत कम समय में डॉ जयप्रकाश आनंद ने जिस मुकाम पर कॉलेज को पहुंचाने का सपना देखा है और उसका साकार रूप यहां के भावी विधार्थियों के रूप मे दिखेगा आगे कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज को हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि कॉलेज अपनी नई ऊंचाइयों को छू सके। इस अवसर पर आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड सीएसआर हेड प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोग लगातार सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि समाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाए।
इस अवसर पर 500 पौधा का पौधारोपण किया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने किया। इस अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह (छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष सह सह कुलानुशासक विभावि, डॉ. सुरेन्द्र कुशवाहा (वित्त पदाधिकारी, विभावि, डॉ. विकास कुमार (सहायक कुलसचिव, डॉ. बीरेन्द्र कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान, निदेशक केंद्रीय पुस्तकालय विभावि डॉ राजेन्द्र मिस्त्री डॉ. बलदेव राम प्राचार्य (डिग्री कॉलेज बरकट्ठा, ) डॉ मंसूर आलम फाखरी अध्यक्ष विभावि एलुमनाई एसोसिएशन, आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड के सीएसआर हेड प्रवीण कुमार, रीजनल मैनेजर अनुज राय, बिजनेस मैनेजर मनोज तिवारी, सीएसआर मैनेजर जॉन पॉल, सीएसआर मयून कुमार, चंदवारा पूर्वी के मुखिया संजय कुमार उपस्थित थे। उत्क जनकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश ने दी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments