आरोग्यम अस्पताल में हुई टेलिमिडिसिन सेवाओं की शुरुआत। हजारीबाग/झारखंड News 24 first Express स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना हमारी प्राथमि...
आरोग्यम अस्पताल में हुई टेलिमिडिसिन सेवाओं की शुरुआत।
हजारीबाग/झारखंड
News 24 first Express
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी :– हर्ष अजमेरा
जिले के प्रतिष्ठित HZB आरोग्यम अस्पताल में आज टेलीमेडिसिन की सेवाओं की शुरुआत की गई। अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने फीता काटकर टेलिमिडिसिन सेवाओं का अस्पताल परिसर में उद्घाटन किया। डॉ. रवि तिवारी न्यूरोसर्जन ने मरीजो को टेलीमेडिसिन परामर्श दिया विदित हो,आरोग्यम अस्पताल को जिले का पहला निजी अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ जो टेलिमिडिसिन सेवाओं से युक्त है। टेलिमिडिसिन सेवाओं के ज़रिए अब हजारीबाग के मरीजों को बड़े शहरों के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की परामर्श अब हजारीबाग में हीं उपलब्ध हो जाया करेगी, जिससे गम्भीर रोगों से जूझ रहे मरीज बाहर जाने से बचेंगे।
समाजसेवी सह अस्पताल के प्रबंध निदेशक हर्ष अजमेरा जी ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता रही है, जिसके क्रम में आज अस्पताल को यह उपलब्धि प्राप्त हुई और आगे भी हम स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे जिससे हजारीबाग के लोग किसी भी आसाध्य रोग के कारण बाहर के शहरों में जाने से बच सकें।
अस्पताल की ऐडमिस्ट्रेटर जया सिंह ने इस सेवा की तकनीकी पहलू को स्पष्ट करते हुए बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से, किसी भी परामर्शदाता से दूसरी राय के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसमें रोगी के विवरण के साथ-साथ नैदानिक निष्कर्ष और जांच रिपोर्ट भेजने का भी प्रावधान है। यहां तक कि हमारे केंद्र में उपलब्ध विशेष स्कैनर द्वारा एक्स रे, सीटी या एमआरआई प्लेट को स्कैन किया जा सकता है और परामर्श के लिए उपग्रह के माध्यम से हमसे जुड़े किसी भी विशेषज्ञ को भेजा जा सकता है, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।
मौके पर :– डॉक्टर रजत चक्रवर्ती,डॉक्टर शक्ति,नितेश रागिब,मनीष सहित कई लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments