बिरहोर समुदाय के लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से किया मुलाकात। चट्टी बारियातु कोयला परियोजना की मार झेल रहे हैं ...
बिरहोर समुदाय के लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से किया मुलाकात।
चट्टी बारियातु कोयला परियोजना की मार झेल रहे हैं बिरहोर, कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए-अंबा प्रसाद
हजारीबाग/झारखंड
NEWS 24 First Express
केरेडारी- केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी की बारियातु कोयला खनन परियोजना के खनन क्षेत्र के पास निवास करने वाले आदिम जनजाति के बिरहोर परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया। इस दौरान आदिम जनजाति बिरहा समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि एनटीपीसी चट्टी बारियातु कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहे ऋत्विक कंपनी के द्वारा बिरहोर टोला के सामने हो रही हैवी ब्लास्टिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग से आदिम जनजाति बिरहोर लोगों की स्थिति एवं सेहत काफी खराब हो गई है व आए दिन मौत का सामना करना पड़ रहा है। बिरहोर लोगों ने कहा कि लगभग तीन चार लोगों की मृत्यु पहले ही हो चुकी है दो-चार दिन पहले भी एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है जबकि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन संबंधित किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि चट्टी बारियातु कोयला परियोजना की मार झेल रहे हैं बिरहोर व हातिम जनजाति के लोग, कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए।
मौके पर सोमर बिरहोर,ममता देवी, सुंदर बिरहोर,रंगीला बिरहोर,सुमंती देवी,चरखी कुमारी सहित कई बिरहोर समुदाय के लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments