रामगढ़ में आईएसएम खोलने की मांग को सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया हजारीबाग/झारखंड NEWS 24 First Express हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र ...
रामगढ़ में आईएसएम खोलने की मांग को सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाया
हजारीबाग/झारखंड
NEWS 24 First Express
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल पहली बार सांसद चुने गए हैं लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जन भावना का बखूबी ख्याल रखते हुए उन्होंने लोकसभा के पहले सत्र में ही जनहित से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे को मुखरता से उठाकर क्षेत्र की जनता का दिल जीत रहें हैं। शुक्रवार को लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान जब उन्होंने सदन पटल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांग करते हुए कहा की रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (आईएसएम) खोलें जाय ताकि इस क्षेत्र का भविष्य संवर सकें। इस संबंध में सांसद मनीष जायसवाल ने सदन पटेल से कहा कि मैं कोयलांचल क्षेत्र से आता हूं और हमारे यहां मां छिन्नमस्तिका का प्रभाव है। हमारे यहां बहुत सारे कोल माइंस संचालित हैं ऐसे में रामगढ़ क्षेत्र में अगर एक आईएसएम संचालित हो जाता तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र की देशभर में एक अलग पहचान होती ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments