चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखरऊ और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदरावली का किया औचक निरीक्षण मैनपुरी करहल रिपोर्टर प्रदीप मैनपुर...
चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखरऊ और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदरावली का किया औचक निरीक्षण
मैनपुरी करहल
रिपोर्टर प्रदीप
मैनपुरी जनपद के करहल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तखरऊ और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदरावली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरोग्य मंदिर पर आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र में एएनएम नीलम, किरन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर राधा, आशा, नीरज देवी, मिथिलेश कुमारी, नीलम, लज्जावती, आशा, संगिनी, पिंकी यादव आंगनबाड़ी उर्मिला देवी मौजूद थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल यादव को निर्देशित किया कि आप सभी की आभा आईडी कंप्लीट नहीं है शीघ्र पूरा कराया जाए जिन आशाओं की आभा आईडी समय से पूरी ना हो उनकी सूची बनाकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराए।
No comments