पार्षदों ने विधायक को विधानसभा की कार्य मंत्रणा सिमिति का सदस्य बनने पर जोरदार स्वागत News 24 First Express सहारनपुर, उत्तर प्रदेश रिपोर...
पार्षदों ने विधायक को विधानसभा की कार्य मंत्रणा सिमिति का सदस्य बनने पर जोरदार स्वागत
News 24 First Express
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
पार्षदों के दल ने विधायक और वरिष्ठ समाजवादी नेता आशू मलिक का उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्य मंत्रना सिमिती सदस्य बनने के लिए नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने कहा की ये सब हमारे लिए फक्र की बात हैं की हमारे सहारनपुर देहात के विधायक को यह सम्मान मिला हैं अब सहारनपुर की समस्याओं को विधानसभा में और जोर शोर से उठवा कर हल करवाया जायेगा,पार्षद अहमद मलिक और सईद सिद्दीकी और पार्षद मोहर्रम अली पप्पू जो पूरी स्वागत यात्रा में साथ रहे ने कहा की ये सम्मान सहारनपुर का सम्मान हैं,पार्षद गुलजेब खान और पार्षद और पार्षद जफर अंसारी ने कहा की जल्द ही विधायक जी का सम्मान नगर और देहात के एक एक मोहल्लों में किया जाएगा इस मौके पर बहुत से पार्षद इकट्ठा हुए पार्षद नूर आलम,शादान एडवोकेट, परवेज़ मलिक ने मिठाई खिलवाकर लोगो का मुंह मीठा करवाया!
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
No comments