FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार औरैया ब्यूरो रिपोर्ट  औरैया । विभिन्न मंदिरों से घंटा व घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैटरी चोरी कर ...

 

दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया

ब्यूरो रिपोर्ट 

औरैया। विभिन्न मंदिरों से घंटा व घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैटरी चोरी कर उन्हें बेंचने वाले दो अभियुक्तों को औरैया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर  दो नफर अभियुक्तगण  प्रदीप कुमार उर्फ टिंकू पुत्र रामनाथ दोहरे निवासी इन्द्रानगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 37 वर्ष तथा सौरभ कुशवाहा उर्फ किनोज पुत्र अर्जुन सिंह निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष को मय एक अदद सफेद बोरी में रखे 12 अदद छोटे बडे घंटे पीली धातु पीतलनुमा व  एक अदद ओकाया बैटरी ई- रिक्शा  के साथ ग्राम नरोत्तमपुर रोड से बायी ओर जाने वाली सडक पर खाली प्लाटो के पास से समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से घटना के सम्बन्ध मे पूँछा गया तो पकड़े गये दोनो व्यक्तियो ने  बताया कि  हम दोनो लोग मिलकर अपना अपना खर्चा चलाने के लिये छोटी मोटी चोरियां कर लेते है तथा बाद में चोरी के सामान को बेंच कर उनसे प्राप्त रुपयों को हम लोग आपस में बॉट लेते है। बरामद समान के सम्बंध में उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 24 की रात में हम दोनो ने मिलकर काली माता के मन्दिर नरायनपुर, सुरान चुंगी के पास मन्दिर में टंगे घण्टा चुराये थे, जो इसी सफेद प्लास्टिक की बोरी मे रखे है। इसके साथ ही अभियुक्तों ने 13 जून 24 को रात में मोहल्ला महावीरगंज में एक घर के बाहर खडे ई रिक्शा का लॉक तोडकर ओकाया कम्पनी की दो बैटरी चोरी कर ली थी, जिनमें से एक बैटरी हमने कुछ दिन बाद एक अपरिचित व्यक्ति को 2500/- रुपये में बेच दी थी और रुपये हम दोनो लोगो ने मिलकर बराबर बांट लिये थे, शेष बची एक बैटरी व कल चुराये गये घण्टो को चोरी करने के बाद बम्बा का आड में झाडियों को पीछे झुपा कर रख दिये थे, जिन्हे आज हम लोग बेचने के उद्देश्य से लेकर जाने वाले थे।  पकड़े गए अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close