गया के सिकरिया मोड़ में पुलीस के द्वारा चला अतिक्रमण हटाने की अभियान। News 24 First Express गया/ बिहार रिपोर्टर :- वेद राज GAYA वरीय प...
गया के सिकरिया मोड़ में पुलीस के द्वारा चला अतिक्रमण हटाने की अभियान।
News 24 First Express
गया/ बिहार
रिपोर्टर :- वेद राज
GAYA वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार, 09 अगस्त 2024 को नगर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल/रामपुर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा केंद्रीय पुलिस बल के सहयोग से रामपुर थाना एवं मगध मेडिकल थानांतर्गत सिकरिया मोड़ से मगध मेडिकल हॉस्पिटल तक ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के बाउंड्री के आसपास एवं सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को हटाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए जागरूक भी किया गया।
No comments