जनपद हरदोई अपात्रों को किए गए पट्टों को ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से निरस्त कराने की मांग की। News 24 First Express जनपद हरदोई ब्यूरो रिप...
News 24 First Express
जनपद हरदोई
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद सिंह
जनपद हरदोई अपात्रों को किए गए पट्टों को ग्रामीणों ने निरस्त कराने की मांग की। जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया पूर्व प्रधान ने अपने चहेतों को अवैध रूप से किए पट्टे जिनके पट्टे हुए हैं उनको पूर्व में पट्टे मिल भी चुके हैं हरदोई 4 अगस्त 2024 जनपद हरदोई की शाहाबाद तहसील के ब्लॉक टोडरपुर की ग्राम पंचायत ऑडेरी का मामला सामने आया है वर्तमान रहे प्रधान रामसागर ने अपात्र लोगों को पट्टे आवंटित किए वर्ष 2021-22 में जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है पूर्व प्रधान ने आठ परिवारों को 38 पट्टे एक ही परिवार में देने का काम किया राजेश्वर पुत्र खंजादे बिजेश, बिनोद, शंभू, पुत्र हरी जकी पुत्र नवाब अली लज्जाराम पुत्र केदार आदि जिनके पक्के मकान दो मंजिला तीन मंजिला मकान गाड़ी आदि सब मौजूद है और संपन्न है जमीन भी है कोई इसमें भूमिहीन नहीं है और ना ही कोई विकलांग व विधवा भी नही है। कोई आंगनबाड़ी है तो कोई आशा है जिस जमीन का पट्टा किया गया है उस जमीन पर कई वर्षों से शमशान व मृत जानवर डाले जाते हैं क्योंकि गांव में वही एक खाली जमीन है अगर किसी का स्वर्गवास हो जाता है तो उस शमशान भूमि पर अंत्येष्टि की जाती है ग्रामीणों ने बताया कि अगर उक्त भूमि गलत तरीके से पैमाइश करके पट्टाधारिओ को दी गई तो हम लोग सभी ग्रामवासी अंत्येष्टि क्रिया व मृत जानवरों को किस स्थान पर दफनायंगे जो सबसे बड़ी मुसीबत पैदा हो जाएगी और जिनको पट्टे आवंटित किए गए हैं वह पूर्ण रूप से अवैध है इसकी जिला स्तरीय जांच कराई जाए हम ग्रामीणों की मांग है यह पट्टा प्रधानी के अंतिम कार्यकाल वर्ष 2021-22 में प्रधान रहे रामसागर ने किए थे जो अवैध है उक्त सभी पट्टे निरस्त करने की मांग हम सब ग्राम वासी करते हैं इस मौके पर मुन्नूलाल पुत्र परमेश्वर दिन लालाराम पुत्र राधेश्याम रामकृष्ण पुत्र मिही तोलेराम राम पुत्र मुलायम रामेंद्र पुत्र हजारी अरुणेश पुत्र मनोज आदि मौजूद रहे।
No comments