फल्गु नदी से जल भरकर विष्णु पद मंदिर से बैजु धाम गुरुआ तक कांवर यात्रा आगामी 11अगस्त रविवार को निकाली जाएगी। News 24 First Express गया बि...
फल्गु नदी से जल भरकर विष्णु पद मंदिर से बैजु धाम गुरुआ तक कांवर यात्रा आगामी 11अगस्त रविवार को निकाली जाएगी।
News 24 First Express
गया बिहार
रिपोर्टर वेद राज
गया बिहार हरिहर कांवरिया संघ गया के तत्वावधान में पहली बार उत्तर वाहिनी फल्गु नदी से जल भरकर विष्णु पद मंदिर से बैजु धाम गुरुआ तक कांवर यात्रा आगामी 11अगस्त रविवार को निकाली जाएगी।इस कांवर यात्रा को लेकर एक बैठक पिता महेश्वर गौरी शंकर मंदिर में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर रमेश कुमार ने कहा कि गया जी से पहली बार श्रीविष्णु धाम से बैजु धाम तक कांवर यात्रा निकाली जा रही है। इसका एकमात्र उद्देश्य है सनातन धर्म जागृति लाना और गया और गुरूआ को शैव विष्णु सर्किट बना कर जोड़ना। गया जी के लिए सौभाग्य की बात है कि उत्तर वाहिनी फल्गु नदी है। भगवान शिव को उत्तर वाहिनी नदी का जल चढ़ाया जाता है।
इस अवसर पर आचार्य प्रणव मिश्रा गुरुजी ने कहा कि सावन शुक्ल पक्ष सप्तमी को श्री रामचरित मानस के रचियेता गोस्वामी तुलसीदास जी का अवतरण दिवस है इसलिए इस तिथि को कांवर यात्रा निकाली जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कौशलेंद्र कुमार बाबु संचालन डॉक्टर रमेश कुमार ने किया, इस बैठक में अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह डबलू,दीपक गिरी, विकाश कुमार, संजय कुमार उर्फ नंदू,विष्णुहरिउपाध्याय,वेद राज, अन्नू कुमार, विवेक मिश्रा, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे हैं।
No comments