मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जरूहीलिया में किसान चौपाल का हुआ आयोजन औरैया : ब्यूरो रिर्पोट औरैया मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक...
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जरूहीलिया में किसान चौपाल का हुआ आयोजन
औरैया : ब्यूरो रिर्पोट
औरैया मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड-औरैया के ग्राम पंचायत-जरूहीलिया में किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक औरैया द्वारा भूमि संरक्षण एवं कृषि विभाग में संचालित योजनाओं यथा- सोलर पम्प, यंत्रीकरण, मिलेट्स, मिनीकिट एवं कृषि रक्षा रसायनों के अधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि वर्तमान में इस ग्राम के 500 कृषकों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। अमित कुमार उद्यान निरीक्षक द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। ए०के० श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं के बारे चौपाल में उपस्थित कृषकों को योजना से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। अधि०अभि० सिंचाई विभाग द्वारा ट्यूबवेल के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दो वर्ष से खराब पडे नलकूप को तत्काल सही कराने के सम्बन्ध में उन्हे पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
किसान चौपाल में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा संचालित पंण्डित दीनदयाल उपध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत परियोजना ग्राम-जरूहौलिया, विकास खण्ड-औरैया का एक दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर द्वारा उक्त योजना के अतिरिक्त खेत तालब योजना पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी एवं किसानों को जागरूक किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों की अन्य समस्याओं से अवगत होते हुये समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को तत्काल निर्देशित किया गया। कृषि विभाग द्वारा बाजरा, सांवा, कोदो एवं रागी के कुल 85 निशुल्क मिनीकिट कृषकों को वितरित किये गये। जन चौपाल में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०),विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, ए०के०श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, अमित कुमार उद्यान निरीक्षक, अधि०अभि० सिंचाई एवं बडी संख्या में कृषक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ।
No comments