थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर का बदमाशों से हुआ आमना सामना सहारनपुर रिपोर्ट- ताबिश फैज़ान तडके लगभग सवा तीन बजे थाना कुतुबशेर प्रभारी सु...
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर का बदमाशों से हुआ आमना सामना
सहारनपुर
रिपोर्ट- ताबिश फैज़ान
तडके लगभग सवा तीन बजे थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार बदमाशों से,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली दूसरा हुआ फरार,पकडे गए बदमाश को तत्काल ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक बाईक,देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा बरामद किया गया।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक व नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया हेड कांस्टेबल अमित भाटी, मुकेश कुमार,प्रवीण कुमार, अमित कुमार एवम कांस्टेबल आशीष कुमार के साथ आज तड़के लगभग 3 बजे चेकिंग पर थे,चेकिंग करते करते पुलिस टीम जैसे ही 3,15 बजे ग्राम हौजखेड़ी स्थित नहर पटरी के दाहिने तरफ पंहुची,कि अचानक तभी सामने से एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिये,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया,तो वह नहीं रुके और मोटर साइकिल वापिस मोड़कर चिलकाना रोड कि और भागने लगे,पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया,कि अचानक कुछ ही दुरी पर उनके द्वारा भागने की कोशिश में बाईक फिसलकर गिर गई,जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुँची,तो संदिग्धों द्वारा पुलिस टीम पर पेड़ो आड़ लेकर जान से मार डालने की नियत से फायरिंग की गई।पुलिस टीम की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,1 बदमाश अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग जारी है। घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार बदमाश की पहचान तस्लीम उर्फ बाबू पुत्र तहसीन निवासी चाँद कॉलोनी,थाना मण्डी के रुप में हुई,अभियुक्त तस्लीम थाना सरसावा क्षेत्र में हाल ही में हुई महिलाओं के साथ पर्स छिनैती के मामलों में वांछित चल रहा था।गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट,आर्म्स एक्ट व हत्या ईत्यादि जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमें दर्जन हैं। गिरफ्तार/घायल बदमाश के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट वाली बाईक,एक देशी तमंचा एवम जिंदा व नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस बरामद किया गया।
रिपोर्ट- ताबिश फैज़ान
No comments