FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

एनटीपीसी खनन परियोजना के सुगम क्रियान्वयन व स्थानीय मुद्दों के समाधान को

  एनटीपीसी खनन परियोजना के सुगम क्रियान्वयन व स्थानीय मुद्दों के समाधान को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एनट...

 


एनटीपीसी खनन परियोजना के सुगम क्रियान्वयन व स्थानीय मुद्दों के समाधान को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

एनटीपीसी के अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी बात हुई चर्चा

प्राथमिकता तय करें, व जनता से मिले एवं उनकी समस्याओं को भी सुने :- उपायुक्त नैंसी सहाय।

News 24 First Express
हजारीबाग/ झारखंड

बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड में NTPC के द्वारा संचालित विभिन्न कोल परियोजनाओं के सुगम संचालन एवं स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु आज दिनांक 5 अगस्त दिन सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में NTPC के सभी प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों व MDO के साथ बैठक की। इस दौरान प्रोजेक्टवार समस्याओं और समाधान को लेकर चर्चा की गईं। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र आधारित इन खनन परियोजनाओ में स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन हमेशा सहयोगात्मक रुख रखता है यह बैठक इसलिए आयोजित की जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर खनन परियोजना में आ रही चुनौतियों व समस्याओं को सुलझाया जा सकें। इस अवसर पर चट्टी बरियातू, केरेडारी, पकरी बरवाडीह,बादाम कोल परियोजनाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त के समक्ष स्थानीय समस्याओं से संबंधी अपनी बातों को रखा।

इन बिंदुओ पर हुई  चर्चा 

बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने जमीन अधिग्रहण, खनन प्रभावित क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों के स्थानांतरण के संबंध में,अधिग्रहित जमीन पर पुनः स्थानियों द्वारा घर निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में, कंपनियों के M,D,O द्वारा स्थानीय लोगों को नौकरी देने के संबंध में, खनन प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत भवन के स्थानांतरण के संबंध में, एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित जमीन का म्यूटेशन कराने के संबंध में, फॉरेस्ट विभाग द्वारा एनओसी निर्गत करने के संबंधी विषयों पर उपायुक्त के समक्ष चर्चा की गई।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी मामलों पर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा NTPC खनन परियोजना केंद्र द्वारा संचालित महत्वपूर्ण परियोजना है इसलिए इन परियोजनाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाना आवश्यक है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि रैयतों को नौकरियां मिले इस बात का सम्बन्धित एम.डी.ओ विशेष ख्याल रखें,साथ ही नौकरियों में पारदर्शिता बनी रहे यह भी सुनिश्चित करें। स्थानीय ग्रामीणों की बातों को सुने तथा मुलाकात भी करें।  सयोगात्मक व्यवहार से ही कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
उन्होंने सम्बन्धित अंचलाधिकारिओ को एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित जमीन का जल्द से जल्द म्यूटेशन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी फाइल वर्क और पेपर वर्क को लंबित न रखे। साथ ही उन्होंने वैसे लोगो पर कारवाई करने को भी कहा जो जानबूझ कर अधिग्रहित जमीन पर ज्यादा मुआवजा के लोभ में अवैध रूप से घरों का निर्माण कार्य कर रहे है। उन्होंने आगे कहा की प्राथमिकता क्षेत्र को रेखांकित कर स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे सीएसआर ऐक्टिविटी से परिवर्तन लाया जा सकता है तथा कार्य करने के लिए बेहतर माहौल भी बनाया जा सकता है।
बैठक में उपायुक्त के अलावा, पुलिस अधिक्षक अरविंद कुमार सिंह,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे, भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, सम्बन्धित सीओ/बीडीओ एवं कंपनियों के प्रतिनिधि उपास्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close