FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

युवा ग्राम प्रधान ने बदला पंचायत का नजरिया व मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम

    युवा ग्राम प्रधान ने बदला पंचायत का नजरिया व मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट विकासीय कार्य। लोकेशन - औ...

 


 युवा ग्राम प्रधान ने बदला पंचायत का नजरिया व मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट विकासीय कार्य।

लोकेशन - औरैया

रिपोर्ट - एम. के. चक्रवर्ती

औरैया जिले की अछल्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरिचंदपुर में युवा ग्राम प्रधान राजीव कुमार आर्या द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट विकासीय कार्य । लोकसभा सर्वेक्षण ग्राउंड रिपोर्ट के तहत जब न्यूज २४ फर्स्ट एक्सप्रेस की टीम ने पंचायत में जाकर लोगो से वार्ता की तो बताया गया की वर्तमान के कार्यकाल में समस्त ग्रामवासी ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकासीय कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट है।

वही कुछ लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान राजीव कुमार आर्या द्वारा अभी तक जो भी कार्य करवाए गए बिना जाति भेदभाव को देखते हुए सर्वजातीय के लोगो को लाभ दिलाने का कार्य किया गया है । वही जब प्रधान जी से बात की गई तो उन्होंने पंचायत के लिए संकल्पित होकर बताया कि मेरा उद्देश्य सिर्फ पंचायत की समस्याओं को जड़ से मिटाना है । वही प्रधान जी द्वारा शिक्षा व्यवस्था , सफाई व्यवस्था , स्वास्थ्य व्यवस्था आदि कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सराहनीय कार्य किए गए है।
सर्वेक्षण के दौरान देखा गया की प्रधान जी के साथ उनके युवा साथी निरंतर उनके साथ समाजसेवा में कार्यरत रहते है।
पंचायत को जिले में सबसे आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है । वही ग्राम प्रधान जी ने आगामी पर्व 15   अगस्त को देखते हुए समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को शुभकामना संदेश देते हुए भाईचारे के साथ रहने व युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित किया ।


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close