आकर्षक कलश यात्रा के साथ मंडई में तीन दिवसीय महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश News 24 First Express हजारीबाग/झारखंड हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ...
आकर्षक कलश यात्रा के साथ मंडई में तीन दिवसीय महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश
News 24 First Express
हजारीबाग/झारखंड
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे जलाशय, पूजा- अर्चना के बाद कलश यात्रा को मंदिर के लिए किया रवाना
मंडई कला का सांढ़ गोसाईं मंदिर प्राचीन मंदिर है और इस इलाके के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र भी- मनीष जायसवाल
भव्य और आकर्षक कलश यात्रा के साथ हजारीबाग के सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत मंडई कला में तीन दिवसीय श्री शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश बुधवार को सुबह हो गया। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल यहाँ मंडई कला छठ घाट नदी
पंहुचकर जलाशय के समक्ष विधिवत पूजा- अर्चना करके भव्य और दिव्य कलश यात्रा को जल उठाव के पश्चात् आगे बढ़ाया। यहां आयोजन समिति के लोगों ने आत्मीय भाव से अपने चहेते सांसद मनीष जायसवाल और अन्य अतिथियों का अंग-वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान भी किया ।यज्ञाचार्य पूर्णेंद्र जी महाराज (अयोध्या) और उपाचार्य विजयानंद शास्त्री (अयोध्या) के नेतृत्व में 201 कलश को अपने माथे में धारण करके ललाट में ॐ नमः शिवाय का पट्टी बांधकर पारम्परिक पिला परिधानों में गाँव की बालाओं और महिलाओं ने भक्तिभाव से डीजे पर बजते भक्ति गीतों और तासों की भक्तिमय झंकार के साथ नाचते- गाते कतारबद्ध होकर बड़े ही अनुसाशित तरीके से चल रही थी। गाँव के युवा- बुजुर्ग पुरुष वर्ग भी भक्तिभाव में लीन होकर श्वेत और भगवा वस्त्र धारण कर हाथ में भगवा धर्म ध्वजा लिए बैंड- बाजे के साथ नाचते- झूमते और भगवत जयकारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इस आकर्षक, भव्य और दिव्य कलश यात्रा में सांसद श्री जायसवाल भी भक्तों के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा के उपरान्त आज से शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत बुधवार को रात्रि 8 बजे से संध्या प्रवचन की शुरुआत होगी जो प्रतिदिन चलेगी। यज्ञ का पूर्णाहुति विशाल भंडारे के साथ शुक्रवार को होगा। कलश यात्रा के दौरान प्रचंड गर्मी और तपती धूप के बीच कलश यात्रियों ने करीब 2 किमी का राह प्रशस्त कर अपनी ईश्वरीय भक्ति का उद्गार किया ।
मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा की भक्ति, ज्ञान और वैराग्य तीनों का मानव जीवन में होना अति आवश्यक है और इन् तीनों का संचार यज्ञ के माध्यम से हमारे अंतरात्मा में होता है। उन्होंने यह भी कहा की मंडई कला में सांढ़ गोसाईं मंदिर प्राचीन मंदिर है और इस इलाके के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र भी रहा है ।
मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता विजय कुमार, महेश प्रसाद, रंजन चौधरी, यज्ञ समिति से जुड़े अनिल कुमार पांडेय, ज्ञानेश्वर सिन्हा, पवन कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, ऋषभ सिन्हा, राहुल यादव, अभिषेक कुमार, रामू यादव, संजीव कुमार सिन्हा,
बिक्रम पांडेय, श्यामलाल ठाकुर,
संजय ठाकुर, दीपक सिन्हा, लक्ष्मण यादव, गौरव सहाय
अविनाश कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, गुड्डू राणा,
विकाश कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार सिन्हा,भोला रजक,
गोवर्धन रजक, संदीप कुमार सिन्हा, अविरल बिहारी लाल,
दिलीप कुमार पांडेय, राजकुमार पांडेय, संजीव कुमार सिन्हा,
प्रशांत कुमार सिन्हा,
प्रणय कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments