चंदवारा स्थित डिग्री कॉलेज बरही, हजारीबाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम News 24 First Express Hazaribagh/Jharkhand चंदवारा स्थित डिग्री कॉलेज...
चंदवारा स्थित डिग्री कॉलेज बरही, हजारीबाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम
News 24 First Express
Hazaribagh/Jharkhand
चंदवारा स्थित डिग्री कॉलेज बरही, हजारीबाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम पखवाड़ा के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चंदवारा पश्चिम के माननीय मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा वार्ड 2 के मेंबर माननीय बबलू रजक वार्ड 6 के माननीय वार्ड मेंबर पीयूष पांडे एवं चंदवारा के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नवनिर्मित कॉलेज परिसर में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का संपादन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के आवाहन के साथ प्राचार्य डॉ जयप्रकाश आनंद ने सबों का महाविद्यालय परिसर में अभिनंदन और स्वागत किया। प्राचार्य ने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट भारत प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से 500 पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण न केवल वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण व भूमि कटाव को रोकता है बल्कि हरे भरे महाविद्यालय परिसर में पंछी जब कलरव करते हैं तो मन प्रफुल्लित हो उठता है और यह विद्यार्थियों के लिए भी एक सुखद एहसास और यादगार क्षण के रूप में उपलब्ध होता है। ज्ञात हो की चंदवारा अवस्थित डिग्री कॉलेज बरही, हजारीबाग में चांसलर पोर्टल द्वारा नामांकन की द्वितीय फेज में नामांकन हेतु दस दिनों के लिए चांसलर पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। वे छात्र-छात्राएं जिनका चांसलर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन मैं रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है वह द्वितीय फेज में चांसलर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करावे एवं जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। 27 अगस्त को मेरिट लिस्ट देखकर 28 अगस्त से वेरिफिकेशन कर अपना नामांकन करवा ले। महाविद्यालय परिसर में मैं आकर अपना नामांकन करवा ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ छात्राओं के अभिभावक श्री महेश राणा जी महाविद्यालय के गार्ड कृष्णा , सुनील एवं इकरामुल तथा अन्य अनेंकों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments