विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भारतीय संघवाद की प्रकृति के तहत संगोष्ठी का आयोजन। News 24 First Express Hazaribagh/Jharkhand Hazaribagh ...
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भारतीय संघवाद की प्रकृति के तहत संगोष्ठी का आयोजन।
News 24 First Express
Hazaribagh/Jharkhand
Hazaribagh भूगोल विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में "भारतीय संघवाद की प्रकृति: इसकी सफलता एवं असफलता" विषय पर विभागाध्यक्ष डॉ. सरोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, विभावि एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद रंजन विभागाध्यक्ष, मानवविज्ञान विभाग, विभावि उपस्थित रहे। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. मोइत्रा ने व्यक्तिगत सुरक्षा, सभी के लिए सभी प्रकार की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए भारत जैसे विविधता पूर्ण देश में संघवाद की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही उन्होंने शक्ति के विकेंद्रीकरण के रूप में पंचायती राज की व्यवस्था की सफलता पर चर्चा किया। उन्होंने संघवाद, सहयोग एवं सुरक्षा के विस्तृत आयामों जैसे केंद्र-राज्यों के बीच संबंध, सहकारी संघवाद, प्रति स्पर्धा संघवाद आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला।
सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सिंह ने विषय प्रवेश करते हुए संघवाद की प्रकृति पर चर्चा किया। उन्होंने भारत जैसे विशाल देश में सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधता पर जोर देते हुए बेहतर सुशासन के लिए संघवाद की आवश्यकता पर चर्चा किया। मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजन ने वर्तमान परिदृश्य में केंद्र-राज्य संबंधों के उदाहरण जैसे मणिपुर हिंसा, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर व्याख्या दिए। संगोष्ठी में उपस्थित भूगोल विभाग के समसत्र 2 के विद्यार्थियों द्वारा उक्त विषय पर कई प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर मुख्य वक्ता द्वारा दिया गया।अंत में शोधार्थी सौरभ कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सेमिनार में शिक्षक, शोधार्थी एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments