सिर में गोली मारा फिर गला रेत कर किया था हत्या, आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार Crime report News 24 First Express विष्णुगढ/हजारीबाग/झ...
सिर में गोली मारा फिर गला रेत कर किया था हत्या, आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
Crime report
News 24 First Express
विष्णुगढ/हजारीबाग/झारखंड
विष्णुगढ थाना अन्तर्गत ग्राम गाल्होबार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा 03 अगस्त 2024 को
सरफुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल गफ्फुर अंसारी, ग्राम- गाल्होबार, थाना- विष्णुगढ़, जिला- हजारीबाग को सिर में गोली मार कर तथा गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसके संदर्भ में मृतक के पत्नी के द्वारा 06 नामजद अभियुक्त 1. तोहद अंसारी, 2. तौफिक अंसारी, 3. औफिक अंसारी, 4. इमरान शाह 5. अलीमुद्दीन शाह, 6. सुभान अंसारी, के विरुद्ध विष्णुगढ़ थाना कांड सं0-133/24, दिनांक 04 अगस्त 2024 धारा 103 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-B) a/27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गई। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ के नेतृत्व में कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुवे घटना में प्रयुक्त अग्नेयास्त्र को घटनास्थल से बरामद किया गया तथा कांड के अभियुक्तो के विरुद्ध सघन छापामारी के दौरान 10 अगस्त 2024 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त तोहिद अंसारी उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- स्व० सनुल अंसारी, ग्राम- गाल्होबार, थाना- विष्णुगढ़, जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वर्ष 2019 में मृतक सरफुद्दीन अंसारी के द्वारा इनके पिता सनुल अंसारी की हत्या कर दी गई थी। तब से ये और इनके भाईयों के द्वारा बदला लेने की साजिश रची जाने लगी। दिनांक 03 अगस्त 2024 को शाम में ग्राम गाल्होबार आंगनबाड़ी केन्द्र के पास योजनाबद्ध तरिके से अपने भाईयों एवं अन्य के साथ मिलकर सरफुद्दीन अंसारी को गोली मारकर तथा गला रेत कर हत्या कर दिया तथा घटना में प्रयुक्त किए गये देशी कट्टा अगेन्यास्त्र को पास के नाले में फेंक दिया, जिसे पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मीयों की गिरफ्तारी की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्त की विवरणीः-
1. तोहिद अंसारी, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- स्व० सनुल अंसारी, ग्राम- गाल्होबार, थाना- विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग
हजारीबाग छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि० सागेन मुर्मू,
2. पु०अ०नि० राजन कुमार,
3. पु०अ०नि० आशीष कुमार,
4. थाना रिजर्व गार्ड।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments