05 लाख रूपये की मांग करने वाला पाण्डेय गिरोह के अपराधी को पुलीस ने किया गिरफ्तार Crime report News 24 First Express गिद्दी/हजारीबाग/झारख...
05 लाख रूपये की मांग करने वाला पाण्डेय गिरोह के अपराधी को पुलीस ने किया गिरफ्तार
News 24 First Express
गिद्दी/हजारीबाग/झारखंड
पाण्डेय गिरोह के अपराधकर्मियों के द्वारा 05 जुलाई 2024 को गिद्दी थाना अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ए में आकर काम कर रहे मजदूरों एवं मुंशी को धमकाकर 05 लाख रूपये की मांग किया गया था। इस संबंध में संवेदक के टंकित आवेदन के आधार पर गिद्दी थाना कांड सं0-56/24 दिनांक 08 जूलाई 2024 धारा 308 (5)/61(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह हजारीबाग के द्वारा इस कांड के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा कांड अनुसंधान के क्रम में इस कांड में पाण्डेय गिरोह के अपराधकर्मी (1) आनन्द तुरी सा0- वासरी कॉलोनी (2) कृपाल बेदिया सा०- कुरकुट्टा दोनों थाना- गिद्दी (3) आलोक राज सा०- सौन्दा बस्ती थाना- भुरकुण्डा एवं अन्य लोगों की संलिप्तता पायी गयी है। जिसमें (1) आनन्द तुरी सा0 वासरी कॉलोनी थाना- गिद्दी को गिरफ्तार कर दिनांक 10 अगस्त 2024 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (2) आलोक राज ग्राम सौन्दा बस्ती थाना- भुरकुण्डा ओ०पी० को भुरकुण्डा ओ०पी० के द्वारा पतरातु (भुरकुण्डा ओ0पी0) थाना कांड सं0-204/24 में गिरफ्तार कर दिनांक 10 अगस्त 2024 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (3) कृपाल बेदिया ग्राम कुरकुट्टा थाना- गिद्दी को अरगड्डा से गिरफ्तार कर दिनांक 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग टेलीग्राम, व्हाट्सअप तथा जंगी एप्प से एक दुसरे जुडे हुए हैं एवं पाण्डेय गिरोह के लिए काम कर रहे थे तथा गिद्दी, भुरकुण्डा, बड़कागाँव, केरेडारी, रामगढ़, पतरातु एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत चल रहे विकास कार्यों के संवेदकों को धमकी देने तथा लेवी का मांग एवं लेवी वसूलने का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम – पता :-
(1) कृपाल बेदिया उम्र 35 वर्ष पिता- रामेश्वर बेदिया ग्राम- कुरकुट्टा थाना- गिद्दी जिला- हजारीबाग।
बरामद समानो का विवरण :-
1. घटना एवं धमकी देनें में प्रयुक्त मोबाईल फोन
2. घटना में प्रयुक्त लाल रंग बजाज पल्सर मोटरसाईल नं0- JH02AA-9347
छापामारी टीम मे शामिल पुलिस कर्मी :-
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव ।
2. कुन्दन कुमार, थाना प्रभारी, गिद्दी थाना।
3.पु०अ०नि० रथु उरांव, गिद्दी थाना।
4. स०अ०नि० मोहन कुमार, गिद्दी थाना।
5. स०अ०नि० अनिल कुमार सिंह, गिद्दी थाना।
6. गिद्दी थाना रिजर्व गार्ड।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments