नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी की बैठक में मेला गुघाल का लाभ का बजट हुआ पास। सहारनपुर/उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ताबिश फैज़ान नगर निगम सहारनपुर...
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी की बैठक में मेला गुघाल का लाभ का बजट हुआ पास।
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी की बैठक में मेला गुघाल का लाभ का बजट हुआ पास,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने नियमों का हवाला देते हुए 7 माह के बाद हो रही मीटिंग पर सवाल उठाए ,पार्षद मंसूर बदर ने जन्म मृत्य के सर्टिफिकेट बनने में एसडीएम स्तर से हो रही देरी,पूरे नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी,पूरे नगर और 32 गांवो की हजारों बंद एलईडी लाइट,स्टांप घोटाला और डीजल घोटाले की कार्यवाही और 3 सालो से एक ही पद पर बने रहे लिपिकों के पटल परिवर्तन की मांग को जोर शोर से उठाया मेयर और नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया की सारे बिंदिओ पर होगी कार्यवाही।
नगर निगम की कार्यकारणी की आज बैठक 3 घंटे से ज्यादा चली सबसे पहले मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान ने नए 6 कार्यकारणी सदस्यो को शपथ दिलवाई पूर्व की मीटिंग की पुष्टि पर आपत्ति जताते हुए पार्षद मंसूर बदर ने कहा की उत्तर प्रदेश नगर निगम एक्ट1959 की धारा में साफ लिखा हैं की कार्यकारणी प्रत्येक माह हो आज 7 माह के बाद क्यों बैठक हो रही हैं? मंसूर ने बेहट बस अड्डे पर बनी 40 अवैध दुकानों और अभी बनी 18 अवैध दुकानों के विषय में बहस करते हुए पूछा की इस विषय में क्या रहा हैं,पार्षद मंसूर बदर ने बड़ी लाइसेंस दर के लिए बाई लाज बनाने के संबंध में जानकारी मांगी और एमएनएलपी से पूछा की आपने अपनी मासिक रिपोर्ट कार्यकारणी के समक्ष क्यों नहीं रखी,जबकि उत्तर परदेश नगर निगम एक्ट 1959 की धारा 142 यह कहता हैं की प्रत्येक माह आप कार्यकारणी को लेखा की मासिक रिपोर्ट देंगे,पार्षद मंसूर बदर ने हाउस टैक्स में ऑनलाइन पेमेंट में पेटीएम ना चलने और साफ्ट वेयर कंपनी के अनुबंध ना होने के प्रश्न उठाए मंसूर ने पूछा की ऑनलाइन पेमेंट ना होने से लोगो को छूट ना मिलने का दोषी कौन हैं?उन्होंने था भी ओटीपी सिस्टम की मांग की,पार्षद मंसूर बदर ने 1 साल से ज्यादा जन्म और मृत्य की फाइलों को एसडीएम सदर के ऑफिस में हो रही देरी के मुद्दो को जोर शोर से उठाया मंसूर ने बताया की आम लोग बहुत परेशान हैं 3 माह में भी फाइल वापस नहीं आ रही हैं एसडीएम ऑफिस और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से जांच की सीमा तय करवाई जाए जिससे लोगो को बहुत फायदा मिलेगा नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया की इस मुद्दे पर जिलाधिकारी महोदय को लिखा जायेगा,
मंसूर ने नगर और अपने वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी, ईईसीएल की कई हजार खराब एलईडी लाइट और 30 सालो से ज्यादा एक हो पटल पर कार्य कर रहे लिपिकों के पटल परिवर्तन की मांग को उठाया मेयर और नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया की सभी प्रकरणों पर कार्यवाही होगी,पार्षद सीमा कात्यान ने जल कल विभाग से डाली गई लाइन की सूची मांगी,उपसभापति मुकेश घक्कड़ ने मेला व्यय के बजट को बढ़ाने और अच्छा मेला भरवाने के बात की पार्षद शबाना परवीन ने अपने वार्ड की अनेक समस्या को बताया,पार्षद मन्यक गर्ग ने स्मार्ट सिटी से जोगियान पुल पर हुए कार्यों पर सवाल उठाया,पार्षद नीरज शर्मा ने अपने वार्ड की समस्या बताई, फजलुरेहमान पार्षद ने अतिक्रमण और सफाई का मुद्दा उठाया पार्षद संजय सैनी ने गऊ शाला का मुद्दा उठाया मेयर और नगर आयुक्त ने कार्यकारणी को विश्वास दिलाया की पहले से बढ़िया मेला भरेगा और सारे कार्य पूरे होंगे मीटिंग में अनुज जैन,दीपक रहेजा,दिग्विजय सिंह,राजेंद्र कोहली सहित सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे!
रिपोर्ट ताबिश फैज़ान
No comments