FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने विद्यालय संचालकों के विभागीय शोषण को दूर करने और अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा

  बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने विद्यालय संचालकों के विभागीय शोषण को दूर करने और अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा बरेली/उत्तर प्रदेश ...

 

बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने विद्यालय संचालकों के विभागीय शोषण को दूर करने और अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा

बरेली/उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट :आसिफ़ अली

समिति की ज्ञापन में निम्न मांगें रहीं :--

1: जिन विद्यालयों की मान्यताएँ वर्ष 2019 से पूर्व में दी गई हैं उन पर कोई भी नए मानक लागू नहीं किए जाएं
2: आर. टी.इ के अंतर्गत जिन विद्यालयों को फीस का भुगतान नहीं किया गया है उनका भुगतान शीघ्र किया जाए साथ ही फीस प्रतिपूर्ति का ब्योरा विभाग दे , गत वर्ष की प्रतिपूर्ति की कितनी धन राशि विद्यालयों की शेष है l
3: यू डाइज पोर्टल एक निश्चित अवधि से एक  माह पूर्व सभी भरे जाने वाले मॉड्यूलो को खोला जाए ताकि विद्यालयों के सामने समस्यायें  ना आने पाएं जिससे डाटा शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए साथ ही समयावधि से 15 दिन की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए।


4: जिन विद्यालयों की शासन से किसी भी कक्षा की मान्यता नहीं है उन्हें पूर्णतः बंद किया जाए l
5: जो विधालय विधिवत तरीके से यू डाइज कार्यों को पूरा कर रहे हैं उन विद्यालयों का विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित एवं मानसिक दोहन न किया जाए l
6 : विधालय संचालक गणों को यू डाइज संबन्धी दस्तावेज, रख रखाव और विभाग के द्वारा नए नए नियमों कानून संबंधित प्रत्येक माह में जनपद वार विभागीय अधिकारियों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया जाए जिससे प्रत्येक विधालय को पूर्ण जानकारी हो सके और कभी भी विधालय संबन्धी दस्तावेज त्रुटिपूर्ण ना हो सकें l
7: टी सी काउंटर साइन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए जिले स्तर पर अलग से विंडो खोली जाए ताकि अभिभावकों को परेशान न होना पड़े l
8: विभाग में यदि कोई अभिभावक वे बुनियाद तरीके से दवाब बना कर झूठे मुकदमों में फ़साने का कार्य करता है तो ऐसे अभिभावकों के प्रति कठोर कार्यवाही करबाने का आदेश दिया जाए।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त विन्दुओ को देखकर आश्वासन दिया कि किसी भी विधालय संचालक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा साथ ही उन्होंने विधालय संचालकों से कहा कि वे भी शासन और विभाग के नियमों व कार्यक्रमों का पालन करने में सहयोग करें । सभी पदाधिकारियों ने उनकी बात का समर्थन किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक, प्रदेश के वरिष्ठ महा सचिव राजीव यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कदीर अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फ़राज, प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता हिरदेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी आसिफ़ अली प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार, प्रदेश कानूनी सलाहकार मुकेश मुमगई, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश सचिव जुनैद रजा खां, प्रदेश कार्यकारी सदस्य जमील अहमद, एसoपीo सिंह,
जिला कार्यकारणनी में जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिला महासचिव संतोष यादव, जिला प्रवक्ता विवेक शाक्य, खन्ना बाबू, डॉक्टर के पी गंगवार, जालिम सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरीश कन्नौजिया, उत्कर्ष त्रिपाठी, मोहम्मद अहसान वीरेंद्र पांडे, योगेंद्र देव, पंकज विश्वकर्मा, मदन लाल शर्मा, के पी राठौर आदि उपस्थित हुए l


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close