सिपाही पद पर चयन हेतु गया जिला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। News 24 First Express गया बिहार रिपोर्टर: वेद राज गया...
सिपाही पद पर चयन हेतु गया जिला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
News 24 First Express
गया बिहार
रिपोर्टर: वेद राज
गया, 05 अगस्त, 2024, विज्ञापन संख्या-01/2023 केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21 अगस्त 2024, 25.08.2024 एवं 28 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग में बताया गया कि गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है -
1. जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया।
2. गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक
3. महावीर इंटर कॉलेज, गया।
4. परम ज्ञान निकेतन, गया।
5. गौरी कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।
6. कसीमी उच्च विद्यालय, गया।
7. +2 उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।
8. 8. +2 उच्च विद्यालय, चंदौती, गया।
9. अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया।
10. 10. गवर्नमेंट कन्या उच्च विद्यालय, गया।
11. +2 उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, गया। उक्त परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि को एक पाली में परीक्षा लिया जाना है, जो अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक निर्धारित है, जिसमें कुल-6290 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 08 गशती दंडाधिकारी, 03 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में बताया गया की परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला भविष्य निधि पदाधिकारी रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222634 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।
ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।
No comments