FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक।

  बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक। News 24 First Express गया बिहार रिपोर्टर: वे...

 


बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक।

News 24 First Express
गया बिहार
रिपोर्टर: वेद राज

दिनांक 05.08.2024 को जिला समाहरणालय

गया जिला के समाहरणालय भवन में  जिला पदाधिकारी, गया एवं विरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के संयुक्त अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पार्षद विज्ञापन संख्या 01/2023 के अन्तर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उक्त परीक्षा संचालन से संबंधित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिला पदाधिकारी, गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा आगामी प्रतियोगी एवं अन्य परीक्षाओं को कदाचार मुक्त कराने हेतु



निम्नांकित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

01. परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि से पूर्व एवं निर्धारित तिथि को जाकर परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन/ऑडिट करेेंगे।

02. जैमर का अधिष्ठापन परीक्षा केन्द्र पर किया गया है कि नही, जैमर सही तरीके से काम कर रहा है अथवा नहीं, की जॉच करेंगे।

03. यह सुनिश्चित करेंगे कि सी0सी0टी0वी0 का अधिष्ठापन ऐसे जगह पर किया गया हो जहॉ से पूरे परीक्षा कक्ष एवं परीक्षा केन्द्र की निगरानी किया जा सके।

04. परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के दिन सोशल मिडिया पर निगरानी रखेगें तथा किसी प्रकार की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।

05. परीक्षा केन्द्र से अलग हटकर पार्किक हेतु स्थल चिन्हित करेगें।

06. परीक्षा केन्द्र का गेट, चारदिवारी सुरक्षित है या नहीं सुनिश्चित करेगें। यदि चारदिवारी नहीं हो तो बेरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close