इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत बराखेड़ा गांव में रात के समय अचानक झोपड़ी में आग लगने से दर्जनों मवेशी जलकर खाक हो गए हादसे में 18 बकरे ...
इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत बराखेड़ा गांव में रात के समय अचानक झोपड़ी में आग लगने से दर्जनों मवेशी जलकर खाक हो गए हादसे में 18 बकरे - बकरी और चार भैंसौ की जलकर मौत हो गई आग लगने का कारण अभी पता नही चल सका है घटना देर रात थाना इकदिल इलाके के बराखेडा गांव की है बताते चलें बीती सोमवार की देर रात थाना इकदिल क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में रात करीब 11 बजे अचानक से पूरन सिंह राजपूत पुत्र सोने लाल की झोपड़ी जिसमें मवेशी बंधे हुए थे अचानक आग की लपटें दिखाई दी , जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरन सिंह को सूचना दी और अचानक से गांव में भगदड़ मच गई ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया काफी प्रयास ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया , लेकिन आग इतनी भीषण थी , आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते झोपड़ी के अंदर बंधे हुए दर्जनों मवेशी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए ग्रामीणों ने देर रात ही पुलिस को घटना की सूचना दी ,लेकिन पुलिस और विभाग के वाहन मौके पर नही पहुंच सकें घटना की जानकारी के बाद सुबह घटना स्थल पर इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची किसान ने बताया तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है
No comments