Type Here to Get Search Results !

बस्ती परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलर द्वारा DIG सम्मानित

0

 खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती से जहाँ पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाईन में संचालित है परिवार परामर्श केन्द्र

आपको बताते चलें कि इस केन्द्र के काउंसलर सीपी श्रीवास्तव ने अभी तक कई विवादित परिवारों को खुशी-खुशी रहने के लिए राजी करते हुए पुनः बसाया है कई विबादित जोड़ों की  गृहस्ती जो क़ाबिले तारीफ है परिवार परामर्श केन्द्र के सक्रिय काउंसलर सीपी श्रीवास्तव ने नववर्ष के शुभः अवशर पर DIG कार्यालय पहुँचकर पुलिस कमिशनर बस्ती आरके भारतद्वाज को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभःकामना और बधाईयाँ दी


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad