गाज़ीपुर गाजीपुर एसपी ने खोए मोबाइल को बरामद कर असली उपभोक्ताओं को सौंपा
Thursday, September 08, 2022
0
गाजीपुर में एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मोबाइल उपभोक्ताओं के खोए हुए 51 मोबाइल को बरामद कर उनको सुपुर्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एसपी रोहन पी बोत्रे ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दिया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि मोबाइल उपभोक्ताओं की गुम हुई मोबाइल के लिए सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जिसके लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है। सर्विलांस और एसओजी की टीम की सक्रियता से एक माह के अंदर उपभोक्ताओं के खोए हुए 51 मोबाइल बरामद किया। बरामद 51 मोबाइल की कीमत 10 लाख है। जिसे एसपी रोहन पी बोत्रे खुद अपने हाथो से बरामद मोबाइल को मोबाइल मालिको को सुपुर्द किया। वहीं मोबाइल पा कर उपभोक्ता काफी खुश दिखे।